Gemini Se Photo Kaise Banaye, Trending AI Saare Photo: हम सब जानते है कि अभी भारत में Google Nano Banana AI 3D Image का काफी ज्यादा ट्रेंड या Boom चल रहा है। हर कोई Gemini AI से अपनी एक 3D इमेज बना रहा है और उसे सोशल मीडिया पर डालकर Likes और Comments के भंडार लगा रहा है। तो क्या आप भी जानना चाहते है कि Gemini Se Photo Kaise Banaye?
अगर हां, तो यह बहुत ही आसान है। आप इस तरह की ट्रेंडिंग 3डी इमेज Google Gemini 2.5 Flash Image और AI Studio की मदद से सिर्फ अपना एक फोटो और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर फटाफट कुछ ही सैकेंडो में बना सकते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि Google Gemini Se 3D Photo Kaise Banaye, और Red Saree Trend AI फोटो कैसे बनाए। आपको केवल इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है क्योंकि मैं आपको कुछ Google Gemini Trending Photo Prompt भी दूंगा।
Gemini Se Photo Kaise Banaye

आप जेमिनी के बारे में बहुत अच्छे से जानते होंगे कि यह गूगल का बनाया हुआ एक एआई टूल है, जिसकी मदद से आप बहुत सारी चीज़े कर सकते हैं, जैसे- Coding, Study, Research, Image Generate और Video generate आदि। इसे यूज़ करने के लिए आपके पास एक Gmail अकाउंट होना चाहिए, जिसके बाद आप कुछ ही स्टेप्स में Gemini को इस्तेमाल कर सकते है।
अब अगर हम बात करें कि Gemini Se Photo Kaise Banate Hain, तो इसका जवाब बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको Gemini की वेबसाइट या ऐप पर जाना है और उसमें अपनी एक ईमेज और एक टेक्स्ट प्रोम्प्ट देना है। इसेक बाद आपको कुछ ही सैकेंडो में जेमिनी इमेज बनाकर दे देगा।
लेकिन अगर आप 3D ईमेज बनाना चाहते है जिसे Google Nano Banana AI 3D Image कहा जाता है, तो इसके लिए आर्टिकल को आगे पढ़े।
Google Gemini Se 3d Photo Kaise Banaye
हमने अभी हाल ही में Ghibli Style फोटो ट्रेंड को देखा था, और इस तरह से अब एक और नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। भारत के बहुत सारे लोग अपनी फोटो को कार्टून जैसे दिखने वाली 3D इमेज में बदल रहे है। गूगल ने अपनी हाल ही में एक नया एआई टूल Gemini 2.5 Flash Image लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप इस तरह के 3D फोटो बना सकते है।
इस ट्रैंड को देखते हुए ऑनलाइन कम्युनिटी ने इसे मजाकिया अंदाज में “Nano Banana” नाम दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। Google Nano Banana 3D Image को आप सिर्फ फोटो ही नहीं, बल्कि आप केवल Text prompt देकर भी बना सकते है। इस तरह की इमेज को आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करते बहुत सारे लाइक्स और कमेंट्स ले सकते हैं।
चलिए अब मैं आपको Gemini Se Treding Photo Kaise Banaye.
स्टेप 1: आपके पास एक Gmail अकाउंट होना चाहिए, जिससे आप Gemini को इस्तेमाल कर सकते है।
स्टेप 2: आपको Google में Gemini लिखकर सर्च करना है, और gemini.google.com की वेबसाइट को ऑपन करना है।
स्टेप 3: अब अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें और Terms and Condition को एक्सेप्ट करें।
स्टेप 4: इसेक बाद आपको अपना अकाउंट पूरी तरह से लॉगिन करना है। और फिर आपके सामने Gemini Search Panel खुल जाएगा।
स्टेप 5: आपको Search Input के पास ‘+’ या ‘Run’ का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें। और फिर अपनी एक फोटो अपलोड करें।
स्टेप 6: फोटो अपलोड करने के बाद आपको एक टेक्स्ट प्रोम्प्ट डालना होगा, जैसा कि मैंने नीचे बताया है।
“Create a highly detailed 1/7 scale figurine of the person in the image, displayed on a transparent acrylic base placed on a modern wooden desk. Show a computer monitor featuring the ZBrush interface with wireframes and textures. Include a BANDAI-style toy box matching the figurine. Add soft natural light coming from a nearby window, casting gentle shadows.”
स्टेप 7: इस प्रोम्प्ट को देने के बाद कुछ ही मिनट में ये आपको ट्रेडिंग 3डी इमेज बनाकर दे देगा।
स्टेप 8: अब आप इस इमेज को डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Related Post: AI से गेम कैसे बनाए

Google Gemini Trending 1/7 scale figurine Photo Prompt
3D 1/7 scale Figure image prompt
“Make a detailed 1/7 scale figurine of the person in the photo. Place it on a transparent acrylic base on a modern wooden desk. Show a computer screen with the ZBrush interface, including wireframes and textures. Add a BANDAI-style toy box that matches the figurine. Use soft natural light coming from a nearby window with gentle shadows.”
चलिए अब मैं आपको कुछ Trending यानी Viral Gemini AI Prompts देता हूँ। इन प्रोम्प्ट्स की मदद से आप वायरल होने वाली इमेज बना सकते है। जैसे:
Google Gemini Trending Saree Photo Prompt

Trading AI Saree Prompt:
“Turn my photo into a vintage Bollywood heroine wearing a flowing red chiffon saree. Make my hair soft and wavy. Set the background with warm golden sunset light, a simple design, and a romantic, dramatic mood.”
Pre-Wedding AI Photo:
“Create a pre-wedding photoshoot for an Indian couple at a grand Rajasthani fort. The bride is dressed in a red lehenga with gold embroidery, and the groom wears a sherwani. They are posing on stone steps under beautifully carved arches. The scene is lit by warm sunset light, with marigold petals spread across the grand courtyard to add a royal touch.”
Hugging Your Younger Self:
“To try the viral Nano Banana trend, sign in and upload two photos: one of your present self and one from your childhood. Then use this prompt: ‘Take a cute polaroid-style picture of my older self hugging my younger self.’ Gemini will create the image in seconds.”
Polaroid Moment with Your Favorite Celebrity:
“Upload your photo and your favorite celebrity’s photo to the tool. Then use this prompt: ‘Create a 4K HD, realistic Polaroid-style photo of the people in the uploaded images. They are posing together naturally. Keep their facial features the same. Add a slight blur for a soft, film-like effect. Use warm, consistent lighting and a white curtain background for a cozy, candid look.'”
उम्मीद है कि आपको ये Gemini Ai Photo Prompt Copy Paste पसंद आए होंगे।
नोट: गूगल का बनाया हुआ Gemini AI बहुत तेजी से काफी पावरफुल हो रहा है। आप इसकी मदद से आप अब फोटो के अलावा वीडियो भी बना सकते है, जिसके लिए मैंने एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में आपको फ्री में एआई वीडियो बनाने वाले Prompts भी मिलेंगे।
Gemini Se Photo Kaise Edit Karen
आप जेमिनी की मदद से अपने फोटो को ऐडिट भी कर सकते है। इसके लिए बहुत ही आसान प्रोसेस हैं:
- सबसे पहले जेमिनी वेबसाइट या ऐप पर जाए।
- अपनी एक ईमेज को अपलोड करें, जिसे आप अपडेट करना चाहते है।
- अब आप एक प्रोम्प्ट लिखे जो आप इमेज में चेंजेज़ करना चाहते है।
- कुछ मिनट में Gemini आपके फोटो को एडिट कर देगा। अगर आप इसमें और चेंजेज़ करना चाहते है तो अपने प्रोम्प्ट को एडिट कर सकते है।
- अंत में आप अपनी फोटो को क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
Google Gemini Se Sadi Wali Photo Kaise Banaye
आपने सोशल मीडिया पर ऐसी काफी सारी पोस्ट देखी होगी जिसमें बहुत सारे लोग अपनी शादी वाले फोटो अपलोड कर रहे हैं। मजेदार बात यह है कि वो इमेजेज बिल्कुल रियल लगती है, जैसे किसी महंगे फोटोग्राफर ने वो फोटो खींची हो।
अगर आप शादी वाली एआई फोटो बनाना चाहते है तो इसके लिए भी लगभग समान प्रोसेस है। आपको केवल अपना प्रोम्प्ट बदलना होगा।
Prompt:
“Transform these two photos into a stunning Indian wedding couple portrait. Dress the bride in a traditional red or gold lehenga with intricate embroidery, and the groom in a matching sherwani. Place them in a grand wedding setting with decorative mandap, marigold flowers, and warm festive lighting. Capture a romantic and joyful atmosphere, highlighting their expressions and cultural details for an elegant, cinematic look.”

FAQs
AI से फोटो कैसे बनाएं?
उत्तर: एआई से फोटो बनाना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आपको एक अच्छा-सा प्रोम्प्ट लिखना होगा। फोटो बनाने के लिए आपको बहुत सारे एआई टूल्स मिल जाएंगे, जैसे कि ChatGPT, Gemini, Leonardo आदि।
Gemini Ai Photo Kaise Banaye?
उत्तर: जेमिनी से एआई फोटो बनाने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए। इसके बाद आप Gemini ऐप या वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते है और अपना एक अच्छा प्रोम्प्ट देकर कुछ ही सैकंडों में इमेज बना सकते है।
क्या Gemini इस्तेमाल करना खतरनाक है?
उत्तर: नहीं Google Gemini बहुत ही सुरीक्षित है, और आपका डाटा एनक्रीपटेड रखा जाता है, कुछ इस तरह समझे, जितना सुरीक्षित Google की बाकी सर्विस हैं जैसे Gmail, Google Photo backup, Google Drive, उतना ही सुरीक्षित Gemini है।
क्या Gemini में किए गए फोटो अपलोड लीक हो सकते हैं?
उत्तर: सीधे तौर पर नहीं! ऐसा नहीं हो सकता है, लेकिन अगर आपका Gemini Account ही लीक हो गया तो लीक वो फोटो भी हो सकते हैं जो Gemini मे अपलोड कीये थे।
Gemini से अपने फोटो डिलीट कैसे करें?
Gemini से फोटो डिलीट सीधे Gemini App या Gemini कीवेबसाईट से नहीं किए जा सकते हैं, इसके लिए आपको https://myactivity.google.com/product/gemini पर जाना होगा और अपनी Activity से उन सबही Photo और बातचीत को डिलीट कर सकते हैं, जो अपने अब तक Gemini मे किया है।
Conclusion – Gemini AI Trending Saree Photo Kaise Banaye
इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि Google Gemini से फोटो कैसे बनाएं. उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी। यहां पर मैंने जो भी Prompts दिए है उसकी मदद से आप रियल में Gemini से ट्रेडिंग एआई फोटो बना सकते है। तो तैयार हो जाइएं, अब आपके सोशल मीडिया पर भी हजारों लाइक्स आएंगे।