AI Tutorials AI Image Generator AI Video Generator
Photo of author

Gemini VEO 3 Se Video Kaise Banaye Free

Gemini VEO 3 Se Video Kaise Banaye: आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे Gemini से बने हुए AI Photos और Videos देखे होंगे, जिन पर Millions में Views आते हैं। अगर आप भी इस तरह के वीडियो बनाते है तो आपके वीडियो भी बहुत जल्दी वायरल होंगे, लेकिन अब सवाल यह है कि Gemini Se Video Kaise Banaye Free में।

आपने जेमिनी से फोटो तो काफी सारे बनाए होंगे, लेकिन आज में आपको जेमिनी से वीडियो बनाने का तरीका भी बताऊंगा, और वो भी बिल्कुल फ्री में। इस आर्टिकल में, मैं आपको Gemini से वीडियो बनाने की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा, इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Gemini Se Video Kaise Banaye Free

Gemini se video kaise banaye

अगर आप सोशल मीडिया को इस्तेमाल करते है तो आपने 3D मॉडल या Fingurine वाली इमेज या वीडियो को जरूर देखा होगा, जिस पर लाखों में Views और Likes आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप भी Gemini से इस तरह के फोटो और वीडियो बना सकते है, और वो भी बिल्कुल फ्री में।

Gemini को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक गुगल अकाउंट होना चाहिए, जिसके बाद Gemini को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। एक बार अकाउंट बनाने के बाद आप Gemini 2.5 Flash वर्जन से बहुत ही आसानी से अपनी एक 3D Model वाली इमेज बना सकते है।

इसके बाद आप Gemini Veo 3 टूल की मदद से इस फोटो को वीडियो में बदल सकते है। लेकिन Gemini Veo 3 टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको Gemini AI Pro वर्जन को इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि Gemini AI Pro वर्जन तो Paid है, तो उसे फ्री में कैसे इस्तेमाल करेंगे?

इसके जवाब के लिए आर्टिकल को आगे पढ़े।

Gemini Veo 3 Kya Hai

Veo 3 एक Latest AI-Powered Video Generation टूल है जिसे गूगल/डीपमाइंड ने मई 2025 में लॉन्च किया था। इसमें आप फोटो या फिर केवल prompt देखकर आसानी से वीडियो बना सकते है। यह टूल आपको 8 सेकंड की वीडियो बनाकर देता है जिसमें यह ऑडियो भी एड कर सकता है।

इस टूल को आप Gemini के Pro और Ultra वर्जन में यूज़ कर सकते है।

Tool name

Gemini Veo 3

Type

Video generator tool

Video duration

8 seconds per clip

Resolution and Aspect Ratio

1080p + support for vertical/portrait (9:16) format.

Audio feature

Yes Available

Image to Video Generate feature

Yes Available

Subscription / Access

Under Google AI Pro and AI Ultra plan

Watermark

Yes available in free version

Limitation

1 month free trial,For students it’s free for 1 year

Website

https://aistudio.google.com

क्या Gemini Veo 3 फ्री है

Gemini Veo 3 एक बहुत ही अच्छा और पावरफुल Video Generator Ai Tool है, जिसकी मदद से आप 8 सेकेंड की हाई-क्वालिटी वीडियो बना सकते है। इस टूल को आप Gemini AI Pro और Gemini AI Ultra वर्जन के साथ इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको केवल एक प्रोम्प्ट देना होगा, जिसके बाद यह आपको ऑडियो के साथ वीडियो बनाकर दे सकता है।

अब अगर बात करें कि Gemini Veo 3 वर्जन Paid है या Free, तो इसका जवाब है कि यह Paid और Free दोनों प्रकार का है। हालांकि फ्री में आपको कुछ क्रेडिट मिलेंगे जिसकी वजह से आप इसे लिमिट में यूज़ कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल पर Gemini Veo 3 लिखकर सर्च करना है।

इसके बाद आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर “Try Veo” बटन पर क्लिक करना है। अब Google AI Pro वर्जन को 1 महीने के लिए बिल्कुल फ्री में यूज़ कर सकते है। और हां, अगर आप स्टूडेंट है तो आप इसे बिल्कुल फ्री में यूज़ कर सकते है।

word image 1826 1

3D Model या Figurine Image कैसे बनाए?

Gemini से वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले हाई क्वालिटी में एक अच्छी इमेज बनानी होगा। इसके लिए आपको Gemini की वेबसाइट या ऐप पर जाना है और उसके बाद आपको वहां पर अपनी एक इमेज देकर प्रोम्प्ट लिखना है। इसके बाद कुछ ही मिनट में जेमिनी आपको इमेज बनाकर दे देगा।

अगर आप जानना चाहते है कि Gemini Se Photo Kaise Banaye, तो इसके लिए मैंने एक अलग से पूरा आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल में, मैंने ट्रैंडिंग एआई इमेज बनाने के लिए काफी सारे Prompts भी दिए हैं, जिन्हें आप केवल Copy-paste करके कुछ मिनटों में इमेज बना सकते है।

Gemini Veo 3 से फ्री में वीडियो कैसे बनाए?

इमेज से वीडियो बनाना चाहते है तो निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Gemini की मदद से हाई क्वालिटी में अपनी एक 3D Model वाली इमेज बनाए।
  2. इसके बाद दोबार गूगल पर जाए और “Google AI Studio” लिखकर सर्च करें।
  3. सर्च रिजल्ट में आपको aistudo.google.com की वेबसाइट मिलेगी, उसे ऑपन करें।
  4. पहले बार इस वेबसाइट पर आने पर आपको एक पॉप अप दिखेगा, जिसमें आपको दो Checkbox को टिक करना है और “Agree” बटन पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपको Side panel में “Generate Media” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  6. अब आपको इसमें Veo वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  7. Veo को सेलेक्ट करने के बाद आपको Reels के लिए Aspect ratio “9:15” सेलेक्ट करना है।
  8. अब Media या फाइल को अपलोड करने के लिए “+” वाले आइकन पर क्लिक करें और अपनी इमेज को सेलेक्ट करें।
  9. इमेज को अपलोड करने के बाद आपको एक अच्छा सा प्रोम्प्ट देना है।
  10. प्रोम्प्ट देने के बाद Gemini आपको कुछ ही मिनटों में वीडियो बनाकर दे देगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।

FAQs

Google Gemini से Realistic AI Video कैसे बनाए?

उत्तर: अगर आप Gemini से AI वीडियो बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको Google AI Studio में जाना होगा, और Veo को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप अपनी एक इमेज और प्रोम्प्ट देखर बहुत आसानी से वीडियो बना सकते है। वैसे इसके अलावा आप PixVerse से भी वीडियो बना सकते है।

Gemini से क्या-क्या कर सकते हैं?

उत्तर: Gemini गूगल का एक पावरफुल एआई टूल है जिससे बहुत सारी चीजें कर सकते हैं, जैसे कि पढ़ाई, कोडिंग, मैथामेटिक्स सॉल्विंग, फोटो या वीडियो जनरेशन आदि।

जेमिनी फ्री है या पेड?

उत्तर: हां, जेमिनी एक फ्री टूल है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन अगर आपको इसके एडवांस पावर को इस्तेमाल करना है तो इसेक लिए आपको Google AI Pro या Google AI Ultra वर्जन को खरीदना होगा।

Conclusion – Gemini Veo Se Video Kaise Banaye

इस आर्टिकल में, मैंने आपको बताया कि Gemini Se Video kaise banaye, और वो भी बिल्कलु फ्री में। लेकिन ध्यान दे कि आप फ्री में Gemini Veo 3 से लिमिटेड वीडियो ही बना सकते है। क्योंकि फ्री अकाउंट में आपको कुछ क्रेडिट मिलेगी, जिसके आधार पर आप फ्री में वीडियो बना सकते है। यह क्रेडिट आपको हर महीने आपको नए मिलेंगे।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी खासी मदद मिली होगी। अब आप आसानी से Gemini से फ्री में फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते है।

Leave a comment