AI Tools AI Tutorials AI Video Generator Make Content With AI
Photo of author

AI से वीडियो कैसे बनाए – 16+ AI Tools for Video Generator

आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे एआई से बने वीडियो देखे होंगे जैसे के Viral Monkey Vlog जिस पर लाखों-करोड़ों व्यूज़ आते हैं। और कुछ ही महीनों में उनके Subscribers और फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। आपको यूट्यूब पर बहुत सारे एआई वीडियो वाले यूट्यूब चैनल मिल जाएंगे जो अभी लाखों रुपये कमा रहे है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर AI Se Video Kaise Banaye?

इंटरनेट पर बहुत सारे AI Video Generator Tools है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में वीडियो बना सकते है। आपको केवल कुछ टेक्स्ट लिखकर देना होगा, या फिर आपको कोई भी एक ईमेज देनी होगी, जिसके बाद एआई अपने आप वीडियो बना कर दे देगा। तो चलिए मैं आपको AI से वीडियो बनाने का तरीका बताता हूँ।

AI क्या है और इससे वीडियो कैसे बनाए?

A person creating videos using AI, editing video on computer screen with text "ai से video वीडियो कैसे बनाए".

एआई के बारे में आप बखूबी जानते होंगे कि जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोलते है। इसका मतलब है कि इंसानों की तरह सोचने, समझने और काम करने वाला कृत्रिम दिमाग। आज के समय में एआई फोटो के साथ-साथ हाई क्वालिटी में वीडियो बनाकर भी दे सकता है। इसके लिए इंटरनेट पर काफी सारे AI Tools है, जैसे कि Sora, Filmora, Invideo AI, Synthesia आदि।

AI से वीडियो बनाने के लिए आपके पास कंटेंट या फिर कोई ईमेज होनी चाहिए। इसके बाद आप इन एआई टूल्स की मदद से एक छोटा-सा प्रोम्प्ट देकर कुछ ही मिनटों में वीडियो बना सकते है। इस वीडियो को आप अपने अनुसार एडिट भी कर सकते है। अगर आपको एआई वॉइस चाहिए, तो इसके लिए भी आपको बहुत सारे एआई टूल्स मिल जाएंगे, जैसे कि ElevenLabs, Lovo, Play.ht, Murf.si, Clipchamp आदि।

RankTool NameBest For
1OpenAI SoraUltra-realistic AI-generated videos from text prompts
2Runway MLAI video editing, generative AI effects, text-to-video
3SynthesiaAI avatar-based explainer and corporate videos
4DescriptPodcast and video editing with AI voiceover and overdub
5LTX StudioAI-based video storyboarding and generation for creators
6InVideo AIAutomated text-to-video creation for marketers, YouTubers
7Veed.ioOnline AI video editor with captions, voiceovers, AI tools
8Steve.aiQuick explainer, educational, and marketing video creation
9Luma AIAI 3D video creation and NeRF (3D scene rendering)
10RenderforestLogo animations, explainer videos, promotional AI videos

AI Se Video Kaise Banaye

AI से वीडियो बनाना काफी आसान है। बशर्ते आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना है, जैसे कि….

  1. सबसे पहले वीडियो बनाने का Purpose तैयार करें।
  2. इसके बाद एक अच्छा एआई टूल ढुंढे।
  3. अब उसमें अपना एक अकाउंट बनाए।
  4. इसके बाद अपने वीडियो की स्क्रिप्ट को लिखें।
  5. अब आप एआई टूल में Prompt लिखें।
  6. एआई वीडियों में Music, Voiceover और Effects लगाएं।
  7. इस तरह आप एक एआई वीडियो तैयार कर सकते है।

चलिए मैं आपको InVideo से एआई वीडियो बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताता हूँ।

स्टेप 1: InVideo AI में अपना अकाउंट बनाए

सबसे पहले आपको InVideo AI में अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जिसके बिना आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते है। अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है और फिर Sign up बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप इसमें गुगल या ऐप्पल अकाउंट की मदद से एक क्लिक में साइनअप कर सकते है। अन्यथा आप अपनी ईमेल से भी साइनअप कर सकते है।

स्टेप 2: एक अच्छा Prompt लिखकर दें

अब आपको एक अच्छा सा Prompt लिखकर देना है जिसमें आपको यह बताना है कि आपको किस तरह का वीडियो चाहिए। इसमें आप Expected duration, स्टार्टिंग और एडिंग पॉइंट, कॉल-टू-एक्शन, लैंग्वेज़, वॉइसऑवर टॉन, और अन्य जानकारी दे सकते है। आप अपने प्रोम्प्ट में कोई रेफरेंस मैटेरियल भी दे सकते है, जैसे कि ब्लॉग आर्टिकल।

AI video creation on InVideo platform for digital marketing, automation, and personalization

अगर आपको अच्छा और सही वीडियो चाहिए, तो आपको Specific और Detailed information देनी होगी। हालांकि InVideo AI चार प्री-बिल्ट वीडियो जेनरेशन मैथड्स देता है, ताकि आप आसानी से अच्छा वीडियो बना सकें।

इसमें आपको अनेक तरह के फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि Youtube to Avatar, Recording to avatar, और Clone just your voice. ये फीचर्स आपको Avatar Clones कैटेगरी में मिलेंगे। इसी तरह से और भी कई कैटेगरीयां जैसे कि UGC Human actors, UGC Virtual actors, Brands & Products, Selected AI Twins.

Avatar cloning options in InVideo including YouTube to avatar, recording, and AI voice cloning

स्टेप 3: Generate my video के बटन पर क्लिक करें

अगर आप अपने प्रोम्प्ट की मदद से एआई वीडियो बनाना चाहते है तो आपको “Generate my video” के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद Invideo आपके प्रोम्प्ट को एनालाइस करने में कुछ टाइम लेगा। और फिर आपको दो प्लान दिखाई देंगे, जिसमें आप अपनी प्रीफ्रेंश के अनुसार प्लेटफॉर्म, ऑडियंस और क्रिटिव स्ट्रैटेजी चुन सकते है।

सही ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है।

Digital marketing video plan setup in InVideo with platform, audience, and creative strategy selection

स्टेप 4: Prompt को Process होने दे

वीडियो बनाने में कुछ मिनटों का समय लगता है। इसलिए आपको कुछ मिनटों तक इंतजार करना होगा, जब तक कि प्रोसेस पूरा ना हो जाए। यह आपके लिए म्यूजिक, स्क्रिप्ट, इफेक्ट सबकुछ तैयार करेगा। जब आपका वीडियो तैयार हो जाएगा तो आप इसे प्ले करके देख भी सकते है।

InVideo video generation progress at 8 percent, planning background music for digital marketing video

स्टेप 5: वीडियो को एडिट कैसे करें?

कुछ मिनटों बाद आपकी वीडियो तैयार हो जाएगा। इस वीडियो को आप दो तरीकों से एडिट कर सकते है। पहला तरीका यह है कि आप InVideo को Command लिखकर दे, जिसके बाद यह आपकी कमांट को एनालाइस करके वीडियो तैयार करेगा।

इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप इसे मैनुअली एडिट कर सकते है। इसके लिए आपको Edit बटन पर क्लिक करना है। इसमें आपको Edit Media और Edit Script का ऑप्शन मिलेगा। आप किसी भी तरीके से इसे एडिट कर सकते है।

InVideo video editing interface showing media, music, script, and settings customization options

स्टेप 6: अपना AI Video डाउनलोड करें

वीडियो को एडिट करने के बाद अगर आप उस वीडियो से Satisfied है तो आप अपने वीडियो को Export कर सकते है। आप Watermarks और AI Branding के लिए कोई ऑप्शन चुन सकते है। इसके बाद आपको वीडियो का रिजॉल्यूशन सेलेक्ट करना है। अंत में आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी एआई वीडियो डाउनलोड हो जाएगा, और आप इस तरह से अपनी एआई वीडियो बना सकते है।

InVideo download settings with watermark, AI branding, and video resolution selection for export

Best Video Generator AI Tools

चलिए अब मैं आपको कुछ बेहतरीन एआई टूल्स के बारे में बताता हूँ जिसकी मदद से आप एआई वीडियो बना सकते है। इनमें से कुछ टूल्स फ्री है और कुछ Paid टूल्स हैं।

1. OpenAI Sora

Sora चैटजीपीटी का बनाया हुआ एक Video Generator AI Tool है जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसकी मदद से आप Image to Video जनरेट कर सकते है। मतलब आपको एक ईमेज देनी है, और साथ में एक छोटा-सा प्रोम्प्ट देना है। इसके बाद यह आपको कुछ सैकंड का वीडियो बनाकर दे देगा।

इसमें आपको अन्य क्रिएटर्स द्वारा बनायी गयी वीडियों भी मिल जाएगी, जिसे आप यूज़ कर सकते है। इस एआई को आप चैटजीपीटी की वेबसाइट पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि फ्री में वीडियो जनरेट करने पर वीडियो में वॉटरमार्क भी मिलेगा।

2. Invideo AI

अगर आप प्रोफेशनल तरीके से बहुत अच्छा एआई वीडियो बनाना चाहते है तो InVideo.io एक बहुत अच्छा एआई टूल है। इसकी मदद से आप बिल्कुल ऑरिज़नल प्रकार का वीडियो बना सकते है। इससे आप अपने सोशल मीडिया के लिए रिल्स, विज्ञापन, यूट्यूब वीडियो आदि बना सकते है।

आपके पास अगर अच्छी एडिटिंग स्किल नहीं है, तब भी आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। आपको केवल इसे कुछ टेक्स्ट देना होगा, जिसके बाद यह आपके लिए वीडियो बनाकर दे देगा। यह टूल आपकी स्क्रिप्ट के आधार पर स्टोक मीडिया लाइब्रेरी से बेस्ट मेचिंग कंटेंट लाता है। यह सभी क्लिप्स को सिंगल वीडियो में जोड़ सकता है। इसके अलावा यह वॉइसऑवर, टेक्स ऑवरले, म्युजिक और ट्रांजिशन भी लगा सकता है।

3. Synthesia

क्या आपको High-Quality में AI Avatars वीडियो चाहिए, तो Synthesia एक बहुत अच्छा एआई टूल है। अगर आप रिकॉर्डेड ट्रेनिंग वीडियो बनाते है तो आप इस टूल को इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के Avatar मिलेंगे, जिसमें से आप कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद आपको कोई भी बेस्ट मैचिंग वॉइस सेलेक्ट करनी है।

अब आपको अपने वीडियो की स्क्रिप्ट देनी है, जिसके बाद यह एआई टूल ऑटोमेटिक उस अवतार के साथ आपके लिए वीडियो बनाकर दे देगा। आप इसमें अपने टैक्स्ट को कुछ ही सैकंड में दूसरी भाषा में बदल सकते है। इसमें आपको अवतार के मूवमेंट बिल्कुल ऑरिज़नल लगेंगे।

4. Wondershare Filmora

आप Filmora Tool के बारे में जरूर जानते होंगे जो कि एक बहुत पुराना और विश्वसनीय टूल है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मोरा में अब एआई फीचर्स भी उपलब्ध हैं। मतलब अब आप फिल्मोरा में एआई की मदद से बहुत जल्दी अपनी वीडियो बना सकते है।

इसमें आप एआई की मदद से Smart cutout, Audio denoise, Audio stretch, Motion Tracking, Background remove, Auto to video, Silence Detection जैसे काम कर सकते है। इन एआई फीचर्स की वजह से आपके वीडियों एडिटिंग का काम बहुत आसान हो जाएगा। फिल्मोरा की मज़ेदार बात यह है कि इसके Paid plan की कीमत ज्यादा नहीं है।

5. Runway

Runway एआई टूल को आप Win और iOS दोनों सिस्टम में आराम से इस्तेमाल कर सकते है। यह एक Advance AI Video Generator Tool है जिसकी मदद से आप High-quality वीडियो जनरेट कर सकते है। इसका एडवांस वर्जन Gen-3 Alpha आ चुका है।

आपको इसमें केवल अपना टेक्स्ट देना होगा, जिसके बाद यह खुद ही वीडियो बना देगा। इसमें आपको बैकग्राउंट रिमूव, सुपर स्लो मोशन वीडियो और सबटाइटल्स जनरेट करने जैसे काफी सारे मजेदार फीचर्स मिलेंगे। यह काफी हद तक इंसानों की तरह वीडियो बनाता है।

6. Veed.io

Veed.io एक बहुत ही गजब का एआई टूल है जिसमें आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें आपको कुछ एआई फीचर्स भी मिलेंगे जैसे कि AI Avatars, Text to Speech, Voice Translate, Slides to Video, Ai Dubbing tool, Text-to-video, VideoGPT, Magic Cut आदि।

7. Peech

यह एक बहुत अच्छा एआई टूल है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपनी वीडियो तैयार कर सकते है। इसमें वीडियो बनाने के लिए आपको Logo और Color Schema देना है और फिर Peech ओटोमेटिक बहुत अच्छा वीडियो बनाकर दे सकता है। यह टूल खुद ही आपके लिए सबकुछ मैनेज करता है। इसमें आप कस्टमाइजेबल सब-टाइटल्स भी जोड़ सकते है।

8. Renderforest

यह एक अच्छा वीडियो एडिटर टूल है जिसमें आपको काफी सारे मज़ेदार एआई फीचर्स भी मिलेंगे। इसले आप फ्री में वीडियो बना सकते है, जैसे इंट्रो वीडियो, प्रोमोशनल वीडियो, एनिमेशन वीडियो, एक्सप्लैनर वीडियो, प्रेजेंटेशन वीडियो आदि। इसमें आपको बहुत सारे स्टॉक फुटेज़, और फिल्टर्स मिलेंगे। इसमें आपको एडवांस वॉइसऑवर और Text-to-speech का फीचर्स भी मिलता है।

9. Descript

अगर आप एक वीडियो एडिटर है तो Descript एआई टूल आपकी काफी मदद कर सकता है, क्योंकि यह आपका बहुत सारा समय बचा सकता है। यह टूल ओटोमेटिक वीडियो की स्क्रिप्ट के आधार पर वीडियो ट्रैक को ऑर्गेनाइज़ कर सकता है। इसके अलावा यह Split और Trim का काम भी आसानी से कर देता है।

इसमें आपको मीडिया लाइब्रेरी में बहुत सारे हाई-क्वालिटी स्टॉक वीडियो मिलेंगे जिसे आप आसानी से अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप इसमें अपनी ऑडियो को रिकॉर्ड करते है तो यह टूल आपके ऑडियो की क्वालिटी भी को अच्छा कर देता है।

10. LTX Studio

LTX Studios की मदद से आप Sort और Narrative film over जैसे कंटेंट टाइप को एडिट कर सकते है। इसमें भी आपको कुछ एआई के फीचर्स मिलेंगे, जिसकी मदद से आप बहुत अच्छे विज्युअल इफेक्स बना सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक New Project शुरू करना है। इसके बाद आपको इसमें अपनी स्क्रिप्ट या वर्कशॉप आईडिया देना है। और थोड़ी देर बाद एआई आपका वीडियो बनाकर तैयार कर देगा।

11. Hailuo

AI Video Kaise Banaye, इसके लिए Hailuo एक बहुत ही शानदार एआई टूल है। क्योंकि इसमें आप प्रोम्प्ट देकर बहुत अच्छे वीडियो बना सकते है। अगर आप इसकी वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको बहुत सारे अन्य क्रिएटर्स की एआई वीडियो मिलेंगी, जो देखने में बिल्कुल रियल है। अगर आप इन वीडियो को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर डालेंगे तो आपको लाखों व्यूज़ बहुत आसानी से मिल जाएंगे।

12. Adobe Firefly

यह Adobe का बनाया हुआ एआई टूल है जिसकी मदद से आप Text-to-image और Text-to-video बना सकते है। आप Adobe के बारे में बहुत अच्छे से जानते होंगे जो कि एक बहुत बड़ा विश्वसनीय ब्रांड है। अगर आप इसके सॉफ्टवेयर को यूज़ करते है तो इसमें आपको काफी सारे मज़ेदार एआई फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि Text-to-Video Generate, वीडियो एडिटिंग, एआई वॉइस आदि।

13. Luma

यह एक Image-to-Video Generator AI Tool है जिसकी मदद से आप अपनी इमेज की मदद से वीडियो बना सकते है। यह एक प्रीमियम टूल है जिसे यूज़ करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में बहुत ही शानदार वीडियो बना सकते है।

14. Revid.ai

यह एक text-to-video generator ai tool है जिसमें आपको बहुत सारे टेमप्लैट्स मिलेंगे। इसमें काफी बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप बहुत अच्छा वीडियो कंटेंट बना सकते है। इससे आप यूट्यूब के लंबे वीडियो से शॉर्ट वीडियो बना सकते है। इसके अलावा आप इसकी मदद से Audio, Music, Reddit posts, X posts, और Articles को वीडियो में बदल सकते है। वैसे अगर आप AI से वीडियो बना रहे हैं तो आपको AI ऑडियो कैसे बनाएं यह भी जानना चाहिए।

15. Capsule

Capsule भी एक बहुत अच्छा एआई टूल है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से डायनेमिक विज्युअल एलिमेंट्स को अपने अपनी वीडियों में जोड़ सकते है। यह एक वीडियो एडिटर टूल है जिसमें आपको AI से लेस फीचर्स मिलेंगे जिससे आप बहुत ही कम समय में वीडियो एडिट कर सकते है।

Best Video Generator AI Free Tools

इस आर्टिकल में मैंने बहुत सारे वीडियो बनाने वाले एआई टूल्स के बारे में बताया है। लेकिन बहुत सारे टूल्स Paid हैं, इसलिए मैंने यहां पर कुछ फ्री टूल्स बताए है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

Tool Nameकाम
Runway MLText se video, AI editing
InVideo AIText se video, stock footage
SynthesiaAI Avatar video
Steve.aiAnimation & explainer video
Pika LabsText-to-video animation
Veed.ioAI captions, editing

फ्री में शानदार फोटो बनाने के लिए अगर आप फोटो बनाने के बेस्ट फ्री AI टूल्स ढूंढ रहे हैं, तो उनके बारे में मैने यहां बताया हुआ है – 10 Best AI Tools Free और वैसे आपको बता दूँ AI की मदद से अब App बनाना भी आसान हो गया है। बिना कोडिंग के भी आप एप बना सकते हैं। तो जानें यहाँ – फ्री मे AI से App कैसे बनाएं?

FAQs: AI से वीडियो कैसे बनाए?

क्या मैं एआई से वीडियो बना सकता हूँ?

हां, आप एआई की मदद से वीडियो बना सकते है, जिसके लिए बहुत सारे अलग-अलग तरह के टूल्स उपलब्ध हैं, जैसे कि Pixa, Luma, PixVerse, Hailuo, Genmo, HeyGen, Munch आदि।

एआई से कार्टून या 3D एनीमेशन कैसे बनाए?

इसके लिए भी काफी सारे एआई टूल्स है, जैसे कि Animaker, Toonly, Steave.si आदि।

क्या AI-Generated कंटेंट गूगल पर रैकं करता है?

हां, अगर आपका कंटेंट वैल्यूएबल है तो आपका कंटेट गूगल में जरूर रैंक करेगा।

मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाए?

आप Synthesia, Invideo, Hailuo जैसे एआई टूल की मदद से अपने मोबाइल में ही कार्टून वीडियो बना सकते है।

Conclusion – AI Se Video Kaise Banaye

इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि AI से वीडियो कैसे बनाए? इसके लिए काफी सारे एआई टूल्स के बारे में बताया जिससे आसानी से वीडियो बना सकते है। मैंने कुछ ऐसे एआई टूल्स के बारे में भी बताया जिससे आप फ्री में अपना वीडियो बना सकते है और फिर उसे अपने सोशल मीडिया या यूट्यूब पर इस्तेमाल कर सकते है।

12 thoughts on “AI से वीडियो कैसे बनाए – 16+ AI Tools for Video Generator”

    • जी बिल्कुल आप ai आपके कमांड के हिसाब से वही मॉडल genrate करके देगा जो भी आप describe करोगे।

      Reply
    • जी बिल्कुल आप ai को बता कर किसी भी age की मॉडल बनावा सकते हैं भी आपको ai को वो age और मॉडल की बॉडी जिस तरह आप चाहतें है वो बताना होगा।

      Reply
  1. I am extremely inspired together with your writing talents as smartly
    as with the structure to your weblog. Is this a paid topic or
    did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it
    is uncommon to look a nice weblog like this one nowadays.

    Reply
    • बहुत बहुत धन्यवाद आपके इतने प्यारे शब्दों के लिए! यह ब्लॉग मैंने खुद से तैयार किया है और सभी कंटेंट भी खुद लिखा है। आपके जैसे रीडर्स का सप्पोर्ट और सराहना ही मेरी सबसे बड़ी इंस्पेरेशन है। आगे भी कोशिश करूँगी कि इसी तरह अच्छा और यूजफूल कंटेंट आप सभी के लिए लाती रहूँ। धन्यवाद फिर से!”

      Reply

Leave a comment