AI Tutorials AI Image Generator AI Tools
Photo of author

AI से Kissing Video कैसे बनाएं – Free AI Tool

अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़ा भी ऐक्टिव होंगे तो आपने AI kissing video जरूर देखे होंगे? उसे देखकर आपके मन में यह विचार जरूर आया होगा कि ये kissing video कैसे बनाएं?

आपको यह जानकार बहुत ही हैरानी होगी तो AI की आने कि वजह से आप केवल 1 क्लिक में kissing video बना सकते है। अगर आप वैसे ही किसिंग वीडिओ बनाना चाहते तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको ai se kissing video kaise banaye free me.

इस आर्टिकल में आपको 2 टूल के बारें में बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके अपने मोबाईल से AI Kissing Video बना सकते है।

Table of Contents

AI Kissing Video क्या है?

AI यानी की Artificial Intelligence. AI की मदद से हम दो पात्रो (person) को आपस में किसिंग के वीडिओ बना सकते है।

AI की मदद से किसिंग विडिओ आप बिना वीडिओ एडिटिंग स्किल की जरूरत नहीं होती है। बस आप AI Prompt की मदद से केवल एक क्लिक में विडिओ बन जाती है।

AI से किसिंग वीडियो बनाने के फायदे

नॉर्मल वीडिओ एडिट करने के लिए आपको एडिटिंग सॉफ्टवेयर में बारें में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। और एडिटिंग के लिए आपके पास एक अच्छा डिवाइस भी होना चाहिए।

वही आप बिल्कुल वैसी ही वीडिओ को केवल एक क्लिक में AI से बना सकते है। ऐसे ही AI से वीडिओ बनाने के कई फायदे है। आइए कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदों के बारें में जानते है।

  • AI की मदद से केवल 1-2 मिनट में किसिंग वीडिओ बन जाती है। वही अगर आप video editing tool से ऐसी वीडिओ बनाते है तो घंटों लग जाते है। AI से किसिंग वीडिओ बनाने से आपका काफी समय बचता है।
  • AI से जनरेट किए गए विडिओ की क्वालिटी काफी ज्यादा होती है।
  • आप अपने जरूरत के हिसाब से वीडिओ को कस्टमाइज़ कर सकते है।
  • AI की मदद से आप 24×7 कभी भी वीडिओ बना सकते है। 

 AI Kissing Video बनाने के लिए आवश्यक टूल्स और ऐप्स

वैसे तो अभी के समय में इंटरनेट पर AI से video बनाने के कई टूल्स और ऐप्स मौजूद है। लेकिन अब मै आपको 2 ऐसे AI Kissing Video Tool के बारें में बताने वाला हूँ।

  1. Hailuoai
  2. PolloAI

यह दोनों टूल्स बिल्कुल ही फ्री है। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी ऐप्लकैशन या software को डाउनलोड नहीं करना होगा। आप केवल क्रोम पर इन टूल्स की मदद से AI kissing video online बना सकते हो।

HailuoAi Ai Kissing Video Kaise Banaye

Hailuo ai से किसिंग वीडिओ बनाने एक लिए सबसे पहले आपको उन दोनों फोटो को एक साथ एडिट करना होगा। जिसको आप किसिंग वीडिओ में कन्वर्ट करना चाहते है।

फोटो एडिटिंग के लिए आप PicsArt app का इस्तेमा कर सकते है। आप PicsArt के अलावा भी कोई अन्य फोटो एडिटिंग के।

या आप चाहते हैं फोटो में कोई AI से बनी हुई मॉडल हो? तो आप AI से फोटो बना सकते हैं, इस विषय पर हमने पूरा लेख लिखा है की AI Photo कैसे बनाएं? इस लेख को पढ़ कर आप AI से Image बनाना सिख जाएंगे।

Step 1. दोनों फोटो को एक साथ एडिट करें। (PicsArt App)

  • PicsArt एप को ओपन करें और Backgrounds ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Transparent ऑप्शन को चुने।
  • बैकग्राउंड फोटो की साइज़ को 16:9 ratio में बदलें करें।
  • अब दो इमेज को सेट करें।

Step 2. Hailuoai वेबसाईट पर अकाउंट बनाएँ

●     अपने स्मार्टफोन या laptop में किसी भी वेब ब्राउजर को ओपन करके Huailuoai search करें।

  • Hailuoai के अफिशल वेबसाईट पर विज़िट करें।
  • Signup या sign in ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट से लॉगिन करें।

Step 3. AI Kissing video generate करें।

  • अब नीचे दिए गए shine (*) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब edit किए गए इमेज को upload करें।
  • Prompt में “kissing each other” लिखें।

तो आप इस Hailuoai tool की मदद से ai kissing video online free में बना सकते है।

चलिए अब दूसरे ai free tool के बारें में जानते है।

Step 4. Download AI Kissing video online

  • अब कुछ देर इंतेजार करें, अपनी kissing video बन रही है।
  • Video बनने के बाद उसे ओपन करें।
  • नीचे download सिम्बल पर क्लिक करके विडिओ डाउनलोड करें।

PolloAi kissing video online |  AI से Kissing वीडियो कैसे बनाएं?

Hailuoai की तरह ही pollo ai भी एक अनलाइन फ्री ai video editing tool है। Pollo ai की मदद से आप और भी आसान तरीके से ai kissing video बना सकते है।

Step 1. Pollo ai की अफिशल वेबसाईट पर जाएँ।

अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में कोई भी वेब ब्राउजर को खोले। और गूगल पर pollo ai सर्च करें। अब पहली लिंक पर क्लिक करें।

pollo ai google search screenshot

Step 2. Pollo Ai पर अकाउंट बनाएँ।

अब आपको होम पेज पर ऊपर start for free ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप अपने ईमेल और पासवर्ड बनाकर अकाउंट बना सकते है। या तो आप नीचे दिए गए continue with Google बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है।

pollo ai ai kissing video screenshot

Step 3. Ai kissing video template को चुने।

ऊपर दिए गए मेनू पर क्लिक करें। templates ऑप्शन को चुने। इसके बाद Ai Kissing video Generator ऑप्शन पर क्लिक करें।

Pollo ai ai kissing video generator tool

Step 4. Image upload करके Create ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपको दोनों इमेज को अपलोड करनी है जिसका ai kissing video बनाना चाहते है। दोनों फोटो अलग-अलग अपलोड करनी है। इमेज अपलोड करने के बाद create option पर क्लिक करें।

इसके बाद आपकी ai kissing वीडिओ बनकर तैयार हो जाएगी। आप अपने हिसाब से वीडिओ में चेंजेस कर सकते है। और वीडिओ को डाउनलोड भी कर सकते है।

हमारे इस लेख को भी जरूर पढ़ें अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए 10 Best AI Tools Free फोटो बनाने वाले

AI Kissing Video बनाने में ध्यान देने योग्य बातें

AI किसिंग वीडिओ बनाने के दौरान कुछ बातों को आपको ध्यान रखना होगा। अगर आप इन बातों को ध्यान रखते है तो आप AI की मदद से बेस्ट क्वालिटी की वीडिओ बना सकते है।

AI  वीडियो क्रिएशन के दौरान क्या सावधानियां बरतें

  •  वीडिओ क्रीऐट करने के दौरान अच्छा ai prompt डालें। जिससे की हाव-भाव, ईमोशन, मूवमेंट और भी बेहतर हो सकते है।
  •  इंटरनेट में Huiluoiai और pollo ai के अलावा और भी अन्य कई ai video editing tool अवैलबल है। आप अपने आवश्यकता के अनुसार एक बेस्ट ai tool को चुन सकते है।
  •  आप जिस भी व्यक्ति की ai किसिंग वीडिओ बनाएँ तो उसकी पर्मिशन जरूर लें। बिना किसी के पर्मिशन की ऐसी वीडिओ ना बनाएँ।

Ethical Guideline और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ

अगर आप अपने रोजमर्रा के कामों के लिए AI का इस्तेमाल करते है तो कुछ गाइडलाइन को फॉलो करना होता है। जैसे कि-

  •  बिना पर्मिशन के किसी भी व्यक्ति का ऐसा सवेदनशील वीडिओ न बनाएँ।
  •  आप AI किसिंग वीडिओ का इस्तेमाल केवल अच्छे काम (Positive way) और मनोरंजन के लिए ही करें।
  • जहां पर भी AI से जनरेटेड वीडिओ को शेयर करें तो डिस्क्रिप्शन में जरूर मेन्शन करें कि “यह वीडिओ AI की मदद से बनाया गया है।”

AI Kissing Video से जुड़ी सामान्य समस्याएं और उनके समाधान

समस्या :- विडिओ में किसी व्यक्ति का face इस्तेमाल करने से उस व्यक्ति की प्राइवसी वॉइलेट हो सकते है।

समाधान :- वीडिओ बनाने से पहले उस व्यक्ति ककि सहमिति जरूर लें। आप वर्चुअल, कार्टून, ai कैरिक्टर, इत्यादि को चुन सकते है।

समस्या :- इससे झूठी और भ्रम फैलाने वाली वीडिओ वायरल हो सकती है।

समाधान :- इस समस्या से बचने के लिए आप जब भी कोई वीडिओ AI से रिलेटेड बनाएँ तो वीडिओ में वाटरमार्क जरूर जोड़े।

समस्या :- लोग AI की मदद से किसिंग वीडिओ को गलत तारीकें से इस्तेमाल कर सकते है।

समस्या :- AI एक बहुत ही पावरफूल टूल है। इसलिए AI का इस्तेमाल के अच्छे कामों, पढ़ाई के लिए ही करें।

AI किसिंग वीडिओ से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ्री टूल्स का उपयोग कैसे करें?

फ्री AI tools का उपयोग करने के लिए उनकी official वेबसाइट पर जाएं, वहाँ पर आप अपना एक अकाउंट बनाएं, और दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ai टूल का इस्तेमाल कर सकते है।

वीडियो बनाने में कितना समय लगता है?

AI वीडियो बनाने में टूल और प्रोजेक्ट की जटिलता के आधार पर 10 मिनट से कुछ घंटे तक लग सकते हैं।

क्या AI वीडियो का उपयोग कमर्शियल तौर पर किया जा सकता है?

हां, AI वीडियो का उपयोग कमर्शियल तौर पर किया जा सकता है लेकिन उपयोग से पहले संबंधित लाइसेंस और कानूनों की जानकारी लेना आवश्यक है।

किसिंग एआई वीडियो कैसे बनाएं?

AI वीडियो क्रिएशन टूल्स का उपयोग करें, पात्र चुनें, मूवमेंट्स सेट करें, और प्रीव्यू देखकर अपने ai जनरेटेड वीडियो रेंडर करके डाउनलोड कर सकते है।

फोटो से AI वीडियो कैसे बनाएं?

आप Huiluoai, polloai, इत्यादि की मदद से आप ai वीडिओ बना सकते है। इन टूल पर आपको रोजाना कुछ फ्री कोइन मिलते है जिसका इस्तेमाल करके वीडिओ बना सकते है।

फ्री में एआई कैसे सीखें?

इंटरनेट पर Coursera, YouTube, और Kaggle जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध मुफ्त कोर्स और वीडिओ का को देखकर आप बिल्कुल फ्री में AI वीडिओ सिख सकते है।

दो फोटो कैसे बनाते हैं किस?

AI-आधारित इमेज-एनिमेशन टूल्स जैसे Hailuoai या polloai का उपयोग कर फोटो को एडिट करें और मूवमेंट्स जोड़ें।

निष्कर्ष

AI एक बहुत ही पावरफूल टूल है। आप हमेशा AI का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए करे। अगर आप AI का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते है तो आप पर कानूनन कार्यवाई हो सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ai kissing video kaise banaye free me के बारें में पूरी जानकारी दिया हूँ।

इस आर्टिकल में मेन्शन किए गए दोनों ai video editing tool फ्री है। इन टूल पर आपको रोजाना कुछ कॉइन और टोकन मिलेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप ai video बना सकते है।

मै आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल “ai video kaise banaye free mein” पसंद आया होगा। अगर आपको अभी भी कोई डाउट है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछें।

Leave a comment