AI Se Content Kaise Banaye? ये सवाल हर कोई पूछता है क्यूँकी सब जानते है कि अभी पूरी दुनिया में AI का बहुत ज्यादा क्रेज़ चल रहा है, और हर कोई अलग-अलग तरह के एआई बना रहा है। अगर ब्लॉग या वीडियो कंटेंट की बात करें तो इसके लिए भी AI Tools आ चुके हैं जो कुछ ही मिनटों कंटेंट बना देते है। लेकिन अब सवाल यह है कि AI से Content कैसे बनाए?।
अगर आप किसी एआई टूल को कंटेंट लिखने के लिए बोलेंगे तो वह आपको कुछ ही मिनटों में कंटेंट बनाकर दे देगा। लेकिन कंटेंट में जब तक Human Touch ना हो, तब तक मजा नहीं आएगा। इसलिए आपको सिखना होगा कि एआई से कंटेंट कैसे बनाए।
इस आर्टिकल में, मैं आपको स्टेप-बाय-स्टेप एआई से कंटेंट लिखने के तरीका बताऊंगा, और साथ ही काफी सारे AI Content Writing Tools के बारे में भी बताऊँगा। तो चलिए जल्दी से इस आर्टिकल की शुरूआत करते है।
AI क्या है और AI से Content कैसे बनाए
AI जिसे हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोलते है, एक बहुत ही पावरफुल टेक्नोलॉजी है। इस तकनीक की मदद से मशीनें इंसानों की तरह सोच, समझ और कार्य कर सकती है। एआई के लिए विभिन्न तरह की तकनीकें इस्तेमाल की जाती हैं, जैसे कि मशीन लर्निंग, डीम लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग आदि।
आप इसी एआई की मदद से अपना कंटेंट कुछ ही मिनटों में बना सकते है, क्योंकि मशीनें इंसानों से गुना तेजी से सोच, समझ और कार्य कर सकती है। अगर बात करें कि एआई से कंटेंट कैसे बनाए, तो इसके लिए आपको Step-by-step चीजें करनी होगी, जैसे कि एक अच्छा एआई टूल ढूंढे (जैसे ChatGPT), और फिर टॉपिक चुने, इससे संबंधित Prompt तैयार करें।
एक अच्छे प्रोम्प्ट की मदद से आप अच्छा कंटेंट बना सकते है। कंटेंट बनाने के बाद आपको एनालिसिस करना होगा, और कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे। इस तरह आप एआई से कंटेंट बना सकते है।
AI से कंटेंट बनाने के क्या फायदे हैं

AI एक तरह की मशीन है जो इंसानों से काफी तेज काम कर सकती है। इसलिए अगर आप एआई से कंटेंट बनाते है तो इसके कई फायदे हैं, जैसे कि…
- इससे आप कुछ ही मिनटों में बेहतरीन कंटेंट लिखवा सकते है।
- यह महंगे कंटेंट राइटर्स और एडिटर्स की तुलना में कम खर्च में बेहतर कंटेंट लिखता है।
- एआई के कंटेंट में काफी कम ग्रामर मिस्टैक्स होती है।
- AI कंटेंट को SEO के लिए बहुत अच्छे से ऑप्टिमाइज कर सकता है।
- एआई टूल नए और ट्रेडिंग टॉपिक्स के लिए बहुत अच्छे आईडिया दे सकता है।
- अब आप एआई टूल्स से टेक्स्ट के अलावा इमेज, वीडियो और ऑडियो सबकुछ तैयार कर सकते है।
AI Se Content Kaise Banaye
एआई आपको कुछ ही मिनटों में एक प्रोम्प्ट से कंटेंट लिखकर दे सकता है। लेकिन एक अच्छा कंटेंट लिखवाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. AI की मदद से Keyword Research करें
किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखने के लिए आपको सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की जरूरत पड़ेगी। इससे आप किसी कीवर्ड को टारगेट करते हुए कंटेंट लिखवा सकते है। कीवर्ड रिसर्च के लिए मार्केट में काफी सारे टूल्स उपलब्ध है, जैसे कि SEMrush, Ahrefs, Surfer आदि। लेकिन आप कीवर्ड रिसर्च एआई टूल्स की मदद से भी कर सकते है।
एआई टूल जैसे कि ChatGPT आपके लिए किवर्ड रिसर्च कर सकता है। और आपको कुछ बेहतरीन और ट्रेडिंग कीवर्ड्स लाकर दे सकता है। कीवर्ड्स रिसर्च की मदद से आप टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते है और साथ ही अपने कॉम्पीटिटर्स का भी पता लगा सकते है।
2. एआई से कंटेंट के लिए Outline Generate करें
अब आपको अपने कीवर्ड के आधार पर कुछ आउटलाइन जनरेट करनी है। इसके लिए आप ChatGPT, Gemini, Perplexity AI आदि का इस्तेमाल कर सकते है। एआई आपको जरूरी आउटलाइन दे देगा, जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा कंटेंट तैयार कर सकते है।
आप अलग-अलग एआई की मदद से आउटलाइन जनरेट करवा सकते है, और उन्हें एक दुसरे के साथ तुलना करके बेहतरीन आउलाइन को सेलेक्ट कर सकते है। इस तरह आप अपने कंटेंट के लिए कुछ आउटलाइन तैयार करनी है।
3. कंटेंट बनाने के लिए एक अच्छा Prompt लिखें
कीवर्ड रिसर्च और आउटलाइन जनरेट करने के बाद अब आपको कंटेंट लिखवाना होगा। आप प्रत्येक हेडलाइन के लिए अलग से प्रोम्प्ट लिख सकते है या फिर एक Single Prompt से भी पूरा कंटेंट लिखवा सकते है। कंटेंट जनरेट करवाने के लिए आप ChatGPT, Claude AI या Gemini का इस्तेमाल कर सकते है।
आपको सबसे पहले किसी भी एक ऐआई टूल को ऑपन करना है, और फिर उसमें एक प्रमोप्ट लिखना है। जैसे कि “Act as a professional content writer. Write 200 words of content on the given topic ‘What are the benefits of writing blog posts using AI?’. Write it in a simple, human tone and SEO-friendly style.”
इस तरह से आपको हर आउटलाइन के लिए एक प्रोम्प्ट बनाना है, जिसमें आपको अपने Keywords के बारे में बताना है ताकि एआई आपके कीवर्ड को इस्तेमाल कर सके। इसके अलावा कंटेंट को ह्म्यूमन के लिए सरल और अच्छा बनाए।
4. Content के अच्छे से Refine और Optimize करें
अब आपका कंटेंट पूरी तरह से तैयार है जिसे एआई ने लिखा है। अब आपको इस कंटेंट को एक बार पढ़ना है और इसे Refine व Optimize करना है। मैरे कहने का मतलब है कि आपका कंटेंट SEO Friendly हो और साथ ही Humans के लिए पढ़ने में आसान हो। इसलिए अपने कंटेंट की हैडिंग, इंट्रो और निष्कर्ष को अच्छे से पढ़े और ऑप्टिमाइज करें।
अगर आपको कंटेंट का कोई पार्ट अच्छा नहीं लगता है तो उस पार्ट को आप एआई की मदद से वापिस बना सकते है। आपको यह ध्यान देना है कि आपका कंटेंट मशीन से लिखा हुआ नहीं दिखना चाहिए। अगर ऐसा है तो उसे ऑप्टिमाइज करें।
5. कंटेंट के अनुसार इसमें कुछ मीडिया जोड़े
एआई की मदद से आप अपने वीडियो, सोशल मीडिया, ब्लॉग पोस्ट आदि के लिए कंटेंट लिखवा सकते है। लेकिन कंटेंट लिखवाने के बाद आपको उसमें कुछ Media को जोड़ना होगा, मतलब कोई ईमेज, पीजीएफ, या फिर कोई वीडियो।
मज़ेदार बात यह है कि अब आप यह चीज़े भी ऐआई की मदद से बनवा सकते है। अगर मैं ChatGPT की बात करूं तो वह आपको ईमेज और पीडिएफ बनाकर दे सकता है। इसके अलावा वीडियो के लिए Synthesia ai का इस्तेमाल कर सकते है। लवकीन हमने विस्तार से एक अलग पोस्ट मे बताया है की AI से विडिओ कैसे बनाए? इस तरह आप AI की मदद से पूरा कंटेंट बना सकते है।
Best AI Tools for Content writing
अब तक आपको यह समझ आ चुका होगा कि AI Se Content Kaise Banaye. चलिए अब मैं आपको कंटेंट बनाने के लिए कुछ बेहतरीन एआई टूल्स के बारे में बताता हूँ।
Related Posts
1. ChatGPT
ChatGPT के बारे में आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे जो आज के समय में सबसे पॉपुलर एआई टूल है। क्योंकि इसकी मदद से आप बहुत सारी चीज़ें कर सकते है। इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, और अभी इसका लेटेस्ट वर्जन ChatGPT-4o चल रहा है।

यह एक बहुत ही एडवांस टूल है जो कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ ईमेज बनाने का काम भी करता है। इसके फ्री वाले वर्जन में भी आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे। यह एक यूजर फ्रेंडली एआई टूल है जिसे आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। यह टूल आपके लिए एक प्रोम्प्ट में पूरा कंटेंट लिखकर दे सकता है।
इससे आप अनेक तरह के कंटेंट राइटिंग के काम कर सकते हैं, जैसे कि
- Social Copy
- Script Writing
- Blog Post Writing
- Titles and Headers
- Social Media Post Writing
- Meta Description
- Email Writing
- Resume Writing
- Feedback etc.
2. Jasper AI
कंटेंट राइटिंग के लिए Jasper AI टूल भी एक बहुत ही शानदार और advance टूल है। इसमें आपको Short और Long Content के लि 50+ Templates मिलेंगे। इसकी मदद से भी आप कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ ईमेज जनरेट करवा सकते है।
यह टूल आपके लिए ह्यूमन एक्सप्रीयंस के साथ कंटेंट लिख सकता है। इसकी मदद से आप किसी भी कॉम्पलेक्स टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते है। इस टूल की मजेदार बात यह है कि इसमें आप SEO बहुत आसानी से और एडवांस तरीके से कर सकते है।
इसका इस्तेमाल आप Emails, Ecommerce Product Listings, Newsletters, Ad Copy, And Social Posts के लिए कर सकते है।
3. Writesonic
इस एआई टूल को विशेष रुप से कंटेंट राइटिंग के लिए बनाया गया है। इसमें आपको काफी सारे मजेदार फीचर्स मिलेंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने टॉपिक के लिए कंटेंट लिख सकते है। इससे आप बड़े-बड़े कंटेंट को आसानी से लिख सकते है।
इसमें आपको Jasper की मदद से landing pages, product descriptions, and social media captions के लिए बने बनाए हुए टेम्पलेट्स मिलेंगे। लेकिन ध्यान दे कि इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ क्रेडिट मिलेंगे। अगर आप इसे और ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इनके क्रेडिट खरीदने पड़ेंगे।
यह टूल SEO और Human Friendly कंटेंट लिख सकता है। इसके अलावा इसके कंटेंट का Plagiarism भी काफी कम होता है।
4. Copy.ai
अगर आप इस टूल को एक छोटा सा ह्यूमन इंपूट देते है तो यह आपको कंप्लिट आर्टिकल लिखकर दे सकता है। यह टूल आपको कंटेंट के लिए आउटलाइन्स और बहुत सारे आइडियाज़ दे सकता है। यह SEO के लिए बहुत अच्छा कंटेंट राइटिंग टूल है। इससे आप किसी कंटेंट की यूनिक कॉपी भी बना सकते है, जिसमें ना के बराबर plagiarism होगा।
इस टूल की मजेदार बात यह है कि यह 25 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप ग्लोबल मार्केटिंग कैंपेजियन के लिए कंटेंट बना सकते है। इसकी मदद से आप Human write content बना सकते है, जो बिल्कुल रियल ह्यूमन कंटेंट दिखता है।
5. Google’s Gemini and Gemini Advanced
Gemini को आप बहुत अच्छे से जानते होंगे जिसने ChatGPT के बाद AI Industry में तहलका मचा दिया था। इसे सबसे पहले Bard के नाम से लॉन्च किया गया था, और अभी इसका नाम Gemini है जो कि Google का एक पावरफुल एआई टूल है। इसकी मदद से भा कंटेंट बना सकते है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जिसमें आपको सिर्फ एक प्रोम्प्ट देना है और फिर यह आपके लिए कंटेंट लिख देगा।
क्योंकि यह गूगल का बनाया हुआ एआई टूल है, इसलिए यह आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत अच्छा कंटेंट बनाकर दे सकता है। इसकी मदद से भी आप ChatGPT की तरह इमेज जनरेट कर सकते है। गूगल के पास बहुत सारा डेटा है जिसकी वजह से यह टूल आपको रियल टाइम में लेटेस्ट जानकारी दे सकता है।
6. Anyword.ai
इस कंटेंट राइटिंग टूल की मदद से आप अनेक तरह के काम कर सकते है, जैसे कि Blog post, social media posts, emails, and advertisements copy आदि। इसमें आपको कंटेंट लिखने के लिए काफी सारे मजेदार फिचर्स मिलेंगे। इसे इस्तेमाल करना काफी आसानी है, मतलब आप कुछ ही मिनटों में इससे कंटेंट बना सकते है।
इनके अलावा भी बहुत सारे कंटेंट बनाने के लिए एआई टूल्स है, जैसे कि Article Forge, Peppertype, Frase, Clearscope.io आदि।
क्या AI से लिखा हुआ कंटेंट चलता है
यह सवाल मुझसे बहुत सारे लोगों ने पूछा है कि एआई से लिखा हुआ कंटेंट चलता है क्या? तो इसका जवाब है, हां। अगर आप एआई की मदद से कंटेंट बनाते है और फिर उसे ऑप्टिमाइज करते है तो आपका कंटेंट जरूर चलेगा। लेकिन ध्यान दे कि कंटेंट में रियल वैल्यू होनी चाहिए।
Google ने खुद बोला है कि आप कंटेंट बनाने के लिए AI का इस्तेमाल कर सकते है। बशर्ते कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और साथ ही आपके कंटेंट से यूजर्स का एक्सप्रीयंस खराब नही होना चाहिए। इसलिए अगर आप यूजर्स को ध्यान में रखकर कंटेंट बनाएंगे, तो आपका कंटेंट जरूर चलेगा।
Best AI Tools for Content Generate
चलिए मैं आपको अलग-अलग कंटेंट टाइप के लिए अलग-अलग तरह के एआई टूल्स के बारे में बताता हूँ।
Content Type | Best AI Tools for Generate Content |
Blog & Article Writing | ChatGPT, Jasper, Copy.ai, Writesonic, Rytr etc. |
Video Script Writing | ChatGPT, Jasper, Copy.ai, DeepBrain AI Script Generator etc. |
YouTube Video Creation | Pictory, Lumen5, InVideo, Fliki, VEED.io etc. |
Social Media Post | Canva Magic Write, Copy.ai, Predis.ai, Postly.ai, Jasper etc. |
Image and Graphics | Canva AI, Adobe Firefly, DALL·E, MidJourney, Fotor AI etc. |
Ad Copy Writing | Jasper, Copy.ai, Writesonic, Anyword, ChatGPT etc. |
AI से विडिओ कैसे बनाए
AI से विडिओ बनने के लिए बहुत सारे AI Tools मौजूद हैं, जैसे के Runwayml, जो Image to Video बनाता है, इस ही तरह से Video बनाने वाले टूल्स बहुत हैं, लेकिन हर दिन नया AI Viral Trend चल रहा है, और नए नए AI Tools लॉन्च हो रहे हैं, हमने इस टॉपिक पर एक अलग से पोस्ट लिखा है AI से विडिओ कैसे बनाए, इस पोस्ट मे सब कुछ स्टेप बाइ स्टेप बताया है।
AI से विडिओ कंटेन्ट बनाने के लिए आप Google का VEO 3 भी इस्तेमाल कर सकतेहैं सीधा Text to video generate करवा सकते हैं औडियो के साथ किस भी भाषा में, इंडिया मे इस्तेमाल करने के लिए VPN की जरूरत होगी, और एक स्टूडेंट अकाउंट बनाना होगा Tempmail से। लेकिन ये इंडिया मे जल्द ही officially लॉन्च कीय अजाएगा तो थोड़ा इंतजार भी कर सकते हैं।
FAQs
एआई से कंटेंट कैसे लिखें?
उत्तर: एआई से कंटेंट लिखने के लिए आपको सबसे पहले किवर्ड रिसर्च करनी चाहिए। इसके बाद आपको अपने कंटेंट के लिए आउटलाइन बनानी चाहिए। अब आपको आउटलाइन के लिए एआई कंटेंट बनाना चाहिए। और फिर अंत में उसे ऑप्टिमाइज करना चाहिए।
क्या कंटेंट राइटिंग के लिए एआई इस्तेमाल कर सकते है?
उत्तर: हां, आप कंटेंट राइटिंग के लिए एआई का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आपको वापिस उस कंटेंट को ऑप्टिमाइज करना होगा ताकि लोगों को कंटेंट में रियल वैल्यू मिल सकें।
फ्री में कंटेंट कैसे बनाए?
उत्तर: फ्री में कंटेंट बनाने के लिए आप निम्न एआई टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे कि ChatGPT, Gemini, Rytr, Writesonic, Copy.ai आदि।
Conclusion – AI Se Content Kaise Banaye
आज के ज़माने में आपको एआई टूल को इस्तेमाल करना आना चाहिए। हम सब जानते है कि कंटेंट बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और समय लगता है क्योंकि एक अच्छा कंटेंट लोगों को काफी हद तक प्रभावित करता है। लेकिन अब एआई आ चुके है जो कुछ ही मिनटों में कंटेंट तैयार करके दे सकते है। बहुत सारे लोग एआई टूल्स को तेजी से इस्तेमाल कर रहे है।
लेकिन अगर आप कंटेंट बना रहे है तो आपको एआई टूल काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करना पड़ता है। क्योंकि बिना ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट की कोई वैल्यू नहीं होगी। इसलिए मैंने इस आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप बताया कि AI Se Content Kaise Banaye?
सबसे पहले तो ये सोचो कि आपको किस बारे में कार्टून वीडियो बनाना है। कोई कहानी? कोई मज़ाकिया सीन? कोई जानकारी देनी है? जब तक आपके पास एक अच्छा आइडिया नहीं होगा, आप ai से कार्टून वीडियो नहीं बना पाओगे, तो थोड़ा दिमाग लगाकर एक धांसू कहानी सोच
एक शहर था जहाँ जानवर और इंसान साथ-साथ काम करते थे। उसी शहर में एक बिल्ली रहती थी जिसका नाम बेला था। बेला की खासियत यह थी कि वह बिल्कुल इंसानों की तरह दो पैरों पर चलती, कपड़े पहनती और बात भी करती थी। बस उसके नुकीले कान, लंबी मूंछें और एक प्यारी सी पूँछ उसे बिल्ली बनाती थी।
बेला एक बड़ी कंपनी में काम करती थी। वह बहुत मेहनती थी, लेकिन उसकी एक ही बुरी आदत थी – उसे सुबह उठने में बहुत आलस आता था।
राजू नाम का एक लड़का था। उसके पास एक प्यारी सी गाय थी। घर की हालत खराब थी, पैसे की बहुत जरूरत थी। एक दिन वो गाय को बेचने पास के गाँव गया। रास्ते में उसे कई लोग मिले, किसी ने गाय की तारीफ की, किसी ने कम दाम लगाए। आख़िरकार, एक अच्छे आदमी ने गाय के सही दाम दिए। राजू ने गाय को बेच दिया। पैसे लेकर वो वापस आया और अपने परिवार के लिए अनाज और दवाइयाँ खरीदीं। गाय को खोकर दुखी था, पर परिवार की मदद कर खुश भी था।
Are wah krishna ji kahani to bhut achi he apki kya ye apne ai se likhwayi h ya khud likhi he
Cricket commedy virat Kohli ai video
Ha aap jis trah ka content banwana chahte h bna skte he ai se bas wo kisi bhi galt intention par na ho
बहुत समय पहले, एक घना जंगल था जिसका नाम था “अंधेरा वन”। उस जंगल के बीचोंबीच एक पुराना, टूटा-फूटा काला दरवाज़ा खड़ा था। न कोई दीवार, न कोई इमारत — बस एक अकेला दरवाज़ा, काले पत्थरों से बना हुआ।
कहते हैं कि जो भी उस दरवाज़े के पास जाता, वह गायब हो जाता। वहां पर जानवर तक डरते थे। न कोई शेर, न भालू, न उल्लू, न सांप — कोई उस दरवाज़े के पास नहीं जाता।
एक रात, तेज़ तूफ़ान आया। पेड़ टूटने लगे, बिजलियाँ कड़कने लगीं और जंगल में कुछ अजीब-अजीब आवाज़ें गूंजने लगीं। तभी वह काला दरवाज़ा अपने आप खुल गया — और वहां से निकली काली धुंध… और उसके साथ भयानक परछाइयाँ।
उसी रात, जंगल के जानवर एक-एक करके गायब होने लगे।
एक लोमड़ी की आंखें हमेशा खुली रह गईं — पर उसकी रूह अब दरवाज़े के अंदर बंद थी।
एक उल्लू, जो सबसे बुद्धिमान था, अब हर रात उलटी जुबान में बोलता था — जैसे कोई उसे अंदर से कंट्रोल कर रहा हो।
और एक बूढ़ा मगरमच्छ, जो सब जानता था, बस इतना बोला:
“जिसने भी काले दरवाज़े को देखा… वह कभी खुद को नहीं देख सका…”
अब भी जब अंधेरा पूरी तरह जंगल पर छा जाता है, तब वह दरवाज़ा खुलता है… और कोई न कोई नई आत्मा अंदर खींच ली जाती है।
बहुत समय पहले, एक घना जंगल था जिसका नाम था “अंधेरा वन”। उस जंगल के बीचोंबीच एक पुराना, टूटा-फूटा काला दरवाज़ा खड़ा था। न कोई दीवार, न कोई इमारत — बस एक अकेला दरवाज़ा, काले पत्थरों से बना हुआ।
कहते हैं कि जो भी उस दरवाज़े के पास जाता, वह गायब हो जाता। वहां पर जानवर तक डरते थे। न कोई शेर, न भालू, न उल्लू, न सांप — कोई उस दरवाज़े के पास नहीं जाता।
एक रात, तेज़ तूफ़ान आया। पेड़ टूटने लगे, बिजलियाँ कड़कने लगीं और जंगल में कुछ अजीब-अजीब आवाज़ें गूंजने लगीं। तभी वह काला दरवाज़ा अपने आप खुल गया — और वहां से निकली काली धुंध… और उसके साथ भयानक परछाइयाँ।
उसी रात, जंगल के जानवर एक-एक करके गायब होने लगे।
एक लोमड़ी की आंखें हमेशा खुली रह गईं — पर उसकी रूह अब दरवाज़े के अंदर बंद थी।
एक उल्लू, जो सबसे बुद्धिमान था, अब हर रात उलटी जुबान में बोलता था — जैसे कोई उसे अंदर से कंट्रोल कर रहा हो।
और एक बूढ़ा मगरमच्छ, जो सब जानता था, बस इतना बोला:
“जिसने भी काले दरवाज़े को देखा… वह कभी खुद को नहीं देख सका…”
अब भी जब अंधेरा पूरी तरह जंगल पर छा जाता है, तब वह दरवाज़ा खुलता है… और कोई न कोई नई आत्मा अंदर खींच ली जाती है।
Bhut acchi kahani he kya ye apne khud likhi
Hl
Ek gay ko bahut garmi lagti Hai cooler chalati hai to uske kuchh nahin hota to 10 chalati hai use bhi kuchh nahin hota to bahut sari barf lakar uske Ghar Banakar usmein Rahane lagti Hai 30 second ka video hai
Ek Gair roti khati hai uske roti se kuchh nahin hota hai to vah bahut sari roti khati hai usse bhi kuchh nahin hota to bhabhi per jakar uska pura khana kha jaate Hain
एक बार एक गरीब किसान को खेत में काम करते हुए एक घड़ा मिला। उसमें सोना भरा था। वह खुश हुआ, लेकिन अगले ही पल सोचा, “ये मेरा नहीं है।” वह घड़ा राजा को लौटा आया। राजा उसकी ईमानदारी से बहुत खुश हुआ और उसे पूरी ज़मीन इनाम में दे दी। किसान समझ गया — सच्ची दौलत ईमानदारी है
Kahani bhut achi he apki yash ji mera sujhav he ki is par aap ek cartoon video bana skte hai. janne ke liye ise padhiye – https://aiprompthindi.com/ai-se-cartoon-video-kaise-banaye/#more-1096
Their hiring practices favor empaths and lightworkers capable of sustaining coherent energy fields.
Ek samay ki baat hai, ek raja tha jo बहुत न्यायप्रिय और दयालु था। वह रोज़ प्रजा की समस्याएँ सुनता और हल करता। एक दिन जंगल में शेर से एक बच्चा फँस गया, राजा ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। प्रजा ने उसे “वीर राजा” नाम दिया। राजा हमेशा कहता, “प्रजा ही मेरा परिवार है।”
Bhut shandar kahani he ispar aap chahe to cartoon video bhi bana sakte hai bas ise padhke. yaha click krke janiye kese – https://aiprompthindi.com/ai-se-cartoon-video-kaise-banaye/
Dd
Urga mata ka 30 min ka video
Hi
Hello anil ji. Btaiye me kis trah aapki madad kar skti hu.
बहुत समय पहले, एक घना जंगल था जिसका नाम था “अंधेरा वन”। उस जंगल के बीचोंबीच एक पुराना, टूटा-फूटा काला दरवाज़ा खड़ा था। न कोई दीवार, न कोई इमारत — बस एक अकेला दरवाज़ा, काले पत्थरों से बना हुआ।
कहते हैं कि जो भी उस दरवाज़े के पास जाता, वह गायब हो जाता। वहां पर जानवर तक डरते थे। न कोई शेर, न भालू, न उल्लू, न सांप — कोई उस दरवाज़े के पास नहीं जाता।
एक रात, तेज़ तूफ़ान आया। पेड़ टूटने लगे, बिजलियाँ कड़कने लगीं और जंगल में कुछ अजीब-अजीब आवाज़ें गूंजने लगीं। तभी वह काला दरवाज़ा अपने आप खुल गया — और वहां से निकली काली धुंध… और उसके साथ भयानक परछाइयाँ।
उसी रात, जंगल के जानवर एक-एक करके गायब होने लगे।
एक लोमड़ी की आंखें हमेशा खुली रह गईं — पर उसकी रूह अब दरवाज़े के अंदर बंद थी।
एक उल्लू, जो सबसे बुद्धिमान था, अब हर रात उलटी जुबान में बोलता था — जैसे कोई उसे अंदर से कंट्रोल कर रहा हो।
और एक बूढ़ा मगरमच्छ, जो सब जानता था, बस इतना बोला:
“जिसने भी काले दरवाज़े को देखा… वह कभी खुद को नहीं देख सका…”
अब भी जब अंधेरा पूरी तरह जंगल पर छा जाता है, तब वह दरवाज़ा खुलता है… और कोई न कोई नई आत्मा अंदर खींच ली जाती है।
अच्छी कहानी लिखी है आपने
गर्मी से परेशान बंदर रोड के बीचोंबीच एक जादुई बर्फ का पेड़ लगाता है। जैसे ही वो उसमें पानी डालता है, ठंडी हवा बहने लगती है और पूरा इलाका ठंडा हो जाता है। बंदर खुश होकर पेड़ के नीचे सो जाता है। तभी एक साइकल वाला बच्चा आता है और पेड़ को उखाड़कर ले जाता है… बंदर रोता है… क्योंकि किसी ने लाइक नहीं किया।
यह तो बिल्कुल वैसा ही है जैसा आजकल youtube shorts पर चल रहा है और इस पर मिलीयन मे likes भी आ रहे हैं। आप् अगर यह बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल इससे आपको व्यूज़ ज़रूर आयेंगे।
Hame apna hard luk wala video bana hai
Ek Chhote bacche ki Rote Hue video Banakar do
Gaon Mein Chhota Ladka
कबूतर झुण्ड में आ रहै है
Dance wali video