AI Tools AI Tutorials
Photo of author

AI Se Baat Kaise Kare एक Girl Friend की तरह

AI Se Baat Kaise Kare: बढ़ती डिजिटल दुनिया के साथ AI आजकल हर जगह मौजूद है। हम इसे अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट होम डिवाइसेस और यहां तक कि कारों में भी देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप AI से सीधे बातचीत भी कर सकते हैं? जी हां यह कोई मुश्किल बात नहीं है। अगर आप अपने खाली समय में किसी से बात करना या चाहते हैं या किसी ऐसे की तलाश में है जिसके साथ आप अपनी भावनाओं को शेर कर सकें तो AI एक अच्छा ज़रिया है।

AI से बात करना दिलचस्प हो सकता है, खासकर तब जब आपके पास दोस्तों की कमी हो। और यह आपके डेली लाइफ को आसान बनाने और नई चीजें सीखने का एक शानदार तरीका भी बन सकता है क्योंकि सोशल मीडिया पर भी AI तेजी से फैल रहा है, आप वहाँ इनसे किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हम Ai se baat karne wala app या AI se baat karne ka Tarika जैसे जुड़े कई और सवालों पर भी जानकारी देंगे।

आइए जानते हैं कि आप एक Girl Friend की तरह AI से कैसे बात कर सकते हैं?

AI Se Baat Kaise Kare?

AI Se Baat Kaise Kare | एक Girlfriend की तरह करें AI से बातें

किसी भरोसेमंद व्यक्ति की कमी में AI से बात करना अच्छा सुरक्षित और सबसे तेज तरीका है। यह आपके लिए हमेशा उपलब्ध है बस आपको एक स्मार्टफोन, स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन और AI Platform की ज़रूरत है। यूँ तो AI से बात करने के कई ऑप्शन हैं जिनके बारे में मैं आपको बताऊंगी मगर ध्यान दें, हर AI प्लेटफॉर्म अलग होता है इसलिए आपको यह खुद पता लगाना होगा की आपके लिए कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है।

हमारी राय में AI से एक Girl Friend या दोस्त की तरह बातचीत के लिए आम आदमी की पहुँच तक सबसे आसान प्लेटफॉर्म AI-powered apps हैं। जिनके बारे मे अब हम जानेंगे की इनका इस्तेमाल कैसे करना है अगर AI se baat karni hai तो। लेकिन उससे पहले आपको AI से बात करने के फायदे बताते चलते हैं।

AI से बात करने के फायदे

  • यह एक दम मुफ्त है।
  • AI आपके लिए हमेशा 24/7 मौजूद रहता है।
  • फास्ट स्पीड की ज़रिये AI आपके सवालों का जवाब तुरंत दे देता है।
  • AI के पास दुनिया की लगभग सभी और पूरी जानकारी होती है।
  • AI के साथ बात करके आप नई चीजें सीख सकते हैं और इसे अपने सीखने का नया तरीका बना सकते हैं।
  • AI के साथ बात करने से आपको चीज़ों के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है।

AI से बात करना चाहते हैं तो यह रहे हमारे द्वारा सुझाए गए कुछ पॉपुलर AI-powered apps.

AI Se Baat Kaise Kare? AI Chatbots

AI-powered apps जिनमे Chatbots शामिल हैं, की मदद से AI से बात करना बहुत आसान है। कई वेबसाइट्स और ऐप्स में चैटबॉट्स होते हैं जो आपके सवालों का जवाब दे सकते हैं। जैसे Instagraam AI Chatbot या WhatsApp AI Chatbot. वाट्सएप्प तो लगभग हर इंसान चलाता है, इसलिए मैने उपर आपसे कहा था कि यह आम आदमी के लिए सबसे आसान तरीका है।

Read Also:

AI से कपड़े कैसे हटाए?

फ्री में AI से फोटो कैसे बनाएं?

AI से PPT कैसे बनाएं? 3 मिनट में

AI से kissing Video कैसे बनाएं?

फोटो बनाने वाले 10 Best AI Tools Free

बनाइए अपने नाम का EID Mubarak AI 3D Image

WhatsApp AI Chatbot

WhatsApp पर Meta AI 2024 में अपना चैटबॉट लॉन्च कर रखा है।

वाट्सएप्प पर AI से बात करने के लिए सबसे पहले यह देखें कि आपका WhatsApp Update है या नहीं वरना पहले जाकर आपको प्लेस्टोर से कर लेना है। और यह भी ध्यान रखें GB WhatsApp या कोई अन्य वाट्सएप्प नही ऑफिशियल एप्प ही होना चाहिए।

यह सब चेक करने के बाद-

Step 1: WhatsApp पर जाएं

AI se baat kaise kare whatsapp par step 1

आपके Whatsapp में चैट्स के टॉप पर ही आपको ये सर्च बार दिख जाएगा, इस पर क्लिक कर दें।

Step 2: Ask Meta AI or Search

AI se baat kaise kare whatsapp par step 2

यहाँ आपको Ask Meta AI or Search दिखाई देगा, उसके बराबर में हरे रंग के सेंड बटन पर क्लिक करें।

Step 3: जो भी बात करनी है वो लिखें

AI se baat kaise kare whatsapp par step 3

वहाँ नई चैट खुलगी और आपको जो भी बोलना हो आपको वहाँ वो टाइप करना है और सेंड बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 4: Chat Tab सेव करें।

आपके सामने जो चैट खुलेगी वो Meta AI और आपके बीच करे जाने वाली बातों के लिए होगी। कोई भी मैसेज भेजने के बाद इसे आप फिर अपने Chats मे देख सकते हैं। और आप यहाँ पर कितने भी मैसेज करके AI से एक गर्लफ्रेंड की तरह कुछ भी बात कर सकते हैं।

AI se baat kaise kare whatsapp par step 4

Instagram AI Chatbot

Instagram पर भी Meta AI का चैटबॉट है, मगर इसके लिए भी अप्डेटिड और ऑफिशियल इंस्टाग्राम होना चाहिए। यह जानने के लिए प्लेस्टोर पर विज़िट कर सकते हैं। फिर इंस्टाग्राम चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ अलग प्रोसेस करना होगा।

Step 1: अपनी Instagram ID खोलें और सर्च टैब में जाएं।

AI se baat kaise kare instagram par step 1

Step 2: meta.ai सर्च करें

AI se baat kaise kare instagram par step 2

Step 3: meta.ai के एकाउंट को फॉलो करें।

AI se baat kaise kare instagram par step 3

Step 4: फिर वहीं बराबर में मैसेज पर क्लिक करें

AI se baat kaise kare instagram par step 4

अब यहाँ आप जो भी बात करना चाहते हैं टाइप करें। इसके बाद यह चैट आपके इनबॉक्स में आ जाएगी फिर जब भी आपको ज़रूरत हो तो आप अपनी इंस्टा आइडी खोलकर चैट में जाकर एक गर्लफ्रेंड की तरह Online बात कर सकते हैं। आप वैसे Meta AI Chatbot के साथ आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं:

खुदका AI Chatbot कैसे बनाएं?

आप अपना खुदका AI Chatbot बनाकर भी उससे बात कर सकते हैं। यह ज़्यादा अच्छा तरीका है AI Girlfriend बनाकर उससे बात करने का। लेकिन यह थोड़ा लंबा प्रोसेस है मगर परेशान न हों हम आपको थोड़े आसान स्टेप में सिखा देंगे।

Step 1: खुदका AI Chatbot बनाने के लिए अपनी Instagram ID खोलकर इनबॉक्स में जाएं और Ask Meta AI or Search पर क्लिक करें।

AI chatbot kaise banaye step 1

Step 2: फिर बराबर मे ब्लू कलर के सेंड बटन पर क्लिक करेंगे तो एक पॉप अप चैट टैब खुल जाएगी।

Step 3: अब यहाँ एक पॉप चैट टैब खुलेगी उसमें आपको ⓘ आईकॉन के बराबर में इस तरह के 𓃌 4 स्क्वेर डॉट पर क्लिक करना है।

AI chatbot kaise banaye step 3

Step 4: फिर Continue पर क्लिक करें, यहाँ पर आपका AI Studio खुल जाएगा।

AI chatbot kaise banaye step 4

Step 5: अब राईट साइड पर Create पर क्लिक करें।

AI chatbot kaise banaye step 5

Step 6: अब नीचे Get Start पर क्लिक करें।

AI chatbot kaise banaye step 6

Step 7: अब लेफ्ट साइड में दिए प्लस पर क्लिक करके अपना AI Character बनाएं।

AI chatbot kaise banaye step 7

Step 8: अब अपना Chracter Describe करें जिसके लिए आपको वहाँ कुछ इस प्रकार के प्रोम्पट डालने होंगे।

Prompt: Honey, Girlfriend, Romantic Chat, Friendship Talks

AI chatbot kaise banaye step 8

Step 9: Prompt डालने के बाद Next पर क्लिक करें।

AI chatbot kaise banaye step 9

Step 10: अब एक नए पेज पर थोड़ी और जानकारी दिखाई देगी, यहाँ आप अपनी पसंद का कोई भी नाम डाल लें। आप चाहें तो वहाँ फिर AI Genrated Profile Pic भी लगा सकते हैं।

AI chatbot kaise banaye step 10

Step 11: अब नीचे ब्लू बटन Chat With AI Character पर क्लिक करें।

AI chatbot kaise banaye step 11

थोड़ी देर इंतेज़ार करने के बाद अब Chat Create हो जाएगी और आप जो मन चाहे मैसेज पर बात कर सकते हैं।

Step 12: आपको इसमे कुछ और सेटिंग करने के भी ज़रूरत है अगर आप नहीं चाहते की आपके चैटबॉट का आपके अलावा कोई और इस्तेमाल करे तो चैट के हेडर पर दिए गए सेटिंग आईकॉन पर क्लिक करें और Audience पर जाकर Only Me चुन लें।

AI chatbot kaise banaye step 12

अगर आप अपना चैटबॉट दुसरो के साथ शेर करना चाहते हैं तो सेटिंग को Everyone या Close Friends पर ही रहने दें। यह उन लोगो के उपयोगी है जिनका चैटबॉट जानकारी देने के लिए है जैसे Influencers इसका इस्तेमाल अपने ब्रैंड या खुद के लिए कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारा चटबोट इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

https://wa.me/ais/1280546579834227?

Meta AI Chatbot का इस्तेमाल करके आप क्या कर सकते हैं?

सवाल पूछें: आप Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

जानकारी ढूंढें: आप Meta AI Chatbot से किसी भी टॉपिक पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्रिएटिव राइटिंग: आप Meta AI से कहानियां, कविताएं या अन्य प्रकार के क्रिएटिव लेखन करवा सकते हैं।

ट्रांसलेट करना: आप Meta AI का इस्तेमाल करके एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

कोडिंग: आप Meta AI का इस्तेमाल करके कोडिंग भी कर सकते हैं।

कंटेंट सजेस्ट करना: क्या देखनफिर चाहिए, किसको फॉलो करना चाहिए, आदि।

चैटबॉट्स: Business WhatsApp  वालों के लिए ग्राहकों की पूछताछ का जवाब देना।

AI Chat Platforms

ChatGPT और Gemini जैसे प्लेटफॉर्म आपको AI के साथ फ्री में बात करने की सुविधा देते हैं। लेकिन Chatbots की तुलना में थोड़ा एडवांस हैं आप चाहें तो इनसे सिर्फ आम बातचीत के अलावा कहानियां लिखना, कोडिंग करना, या भाषा सीखना जैसे अनेक कामों पर सुझाव भी ले सकते हैं या चर्चा कर सकते हैं। यह कुछ सिखने या जानकारी लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका है।

ChatGPT

Step 1: गूगल पर जाकर ChatGPT सर्च करें।

AI se baat kaise kare chatgpt par step 1

Step 2: फिर सबसे ऊपर वेबसाइट पर क्लिक करें।

AI se baat kaise kare chatgpt par step 2

Step 3: उसके बाद आपके सामने Try ChatGPT का एक ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ क्लिक करें।

AI se baat kaise kare chatgpt par step 3

Step 4: अब आपको एक चैट ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ पर आप Massege ChatGPT पर क्लिक करके टाइप करने के बाद सेंड करके बातचीत करना शुरू कर सकते हैं।

AI se baat kaise kare chatgpt par step 4

Gemini

Step 1: गूगल पर जाकर Gemini सर्च करें।

AI se baat kaise kare gemini par step 1

Step 2: अब सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर जाएं।

AI se baat kaise kare gemini par step 2

Step 3: अब आप का सामना चलने के वेबसाइट खुल जाएगी यहाँ आपको Sign in पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपकी Gmail ID का नाम होगा, वहाँ आपको Continiu As पर क्लिक कर देना है।

Step 5: अब आप वहाँ जेमीनी के Ask Gemini ऑप्शन पर क्लिक करके चैटिंग शुरू कर सकते हैं।

Note: अगर Continiu As का ऑप्शन नहीं आए तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आपको अपनी Gmail ID मैन्युअल टाइप करके डालनी है और Next पर क्लिक Sign in करना पड़ेगा।से

Voice Assistant

Google Assistant, Siri, और Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंट AI का उपयोग करके काम करते हैं। आप इनसे बात करके उन्हें कॉल करने, म्यूजिक बजाने, या जानकारी खोजने के लिए कह सकते हैं और थोड़ी मज़ेदार गपशप भी कर सकते हैं।

AI से बात करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

AI से बात करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

AI को समझने के लिए आपके सवाल स्पष्ट और शॉर्ट होने चाहिए।

अगर AI आपके सवाल को नहीं समझ पा रहा है, तो आप दूसरे शब्दों में पूछ सकते हैं यानि कि अलग अलग शब्दों का इस्तेमाल करें।

AI अभी भी विकासशील है और यह हमेशा सही जवाब नहीं दे सकता है, इसलिए इस पर पूरी तरह अभी निर्भर ना रहें।

FAQs – AI Se Baat Kaise Kare से जुड़े सवाल

AI से बात करने वाला App

आप सोशल मीडिया एप्स (WhatsApp या Instagram) के चैटबॉट्स पर और AI Chat Platforms जैसे “Gemini या ChatGPT” पर AI से बात कर सकते हैं।

AI से बात करना चाहिए या नहीं?

AI से बात करना आपके लिए फायदेमंद और नुकसानदेह दोनों हो सकता है। इसलिए AI का इस्तेमाल करते टाइम सावधानी बरतना ज़रूरी है जैसे कि AI को इंसान न समझें इससे अपनी निजी जानकारी शेर न करें और मिली हुई जानकारी को जांच लें, उसपर पूरी तरह से निर्भर ना रहें।

AI से बात करने का तरीका क्या है?

AI से बात करने का तरीका आप जो प्लेटफ़ॉर्म या एप्प इस्तेमाल कर रहे है उसपर निर्भर करता है। लेकिन इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें कि आप सवालों को स्पष्ट रूप से पूछें, थोड़ा धैर्य रखें और साफ और सरल शब्दों का इस्तेमाल करें।

AI से बात करने के लिए कौन सा App Download करें?

AI से बात करने के लिए आप ChatGPT App या Gemini App Download कर सकते हैं लेकिन आप अपने फोन में मौजूद Whatsapp या Insta के meta.ai चैटबॉट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

ये AI ChatBots हमें जानकारी खोजने, कार्य करने और यहां तक कि दोस्ती करने में मदद करते हैं। आपको AI Se Baat Kaise Kare की जानकारी तो हमने दे दी है और स्टेप भी दे दिए हैं ताकि आप सिखकर इस्तेमाल कर सकें। लेकिन AI के साथ बात करने के लिए स्पष्ट और सरल भाषा का इस्तेमाल करना ज़रूरी है क्योंकि जितना ज़्यादा आप बातों को क्लीयर रखेंगे उतना ही सटीक जवाब आपको मिलेगा।

इसके अलावा, हम आपको भी यह सुझाव देना चाहते हैं की इन पर आप अश्लिल या अभद्र शब्दों का इस्तेमाल नही करें। उदाहरण के तौर पर आप शुरवात में, “ हाय, कैसे हो?” के बजाय, “हैलो क्या तुम फ्री हो मुझसे बात करने के लिए?” पूछना बेहतर होगा।

Leave a comment