AI Se App Kaise Banaye: एक App बनाने के लिए, हमेशा एक devloper की ज़रूरत होती थी महर अब ऐसा नहीं है अब हर कोई आसानी से App बना सकता है AI की मदद से। क्योंकि अब कई AI-powerd App Builder Tools मौजूद हैं जो आपको बिना कोडिंग के ऐप बनाने में मदद करते हैं। इन टूल्स में ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस होते हैं, जो ऐप्स के कामों को बेहतर बनाने और उन्हें तेज़ी से चलाने में मदद करते हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो टेक्नोलोजी की बारे में जयादा नहीं जानते है, लेकिन बो अपने विचार वाला कोई App बनाना चाहते हैं।
यहाँ हम आपको पूरी गाइड दे रहे हैं कि आप खुदका App kaise banaye? हम जो तरीके और स्टेप बनाएंगे बस आपको उन्हे फॉलो करना होगा और कुछ मिंनट के अंदर आपको जो Aap चाहिए होगा वो बन जायेगा।
AI Se App Kaise Banaye? Full Guide

AI से App बनाने के लीए No-Code App Builder प्लेटफॉर्म की ज़रूरट होगी। इन प्लेटफॉर्म में एप बनाने के लिए आपको कोड लिखना नहीं पढ़ेगा। क्योंकि यहाँ आपको Pre-build Tamplate कके साथ साथ Drag & Drop Elememts और AI Oprated Tools मिलेंगे।
इनसे बनाए हुए App का अच्छा इस्तेमाल Infulencer अपने छोटे Ecommers Brand के लिए या डिजिटल मार्केट वाले अपने बिजनेस के लिए या फ्रीलांसर आपने प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं।
जैसे कोई Infulencer अपने लिए एक ऐसा App बना सकता है जहाँ वो अपनी Audions को प्रीमियम सुधाएं दे सके। और उनसे Direct जुड़ सके।
Example के लिए आप App का नाम कुछ ऐसा रख सकते हैं।
“Connect with IMRAN”
और इसमे दिया जा सकता है,
एक्सक्लूसिव कंटेंट: जिसमें आप अपने ऐप पर रोज़ एक्सक्लूसिव वीडियो, ब्लॉग पोस्ट, पॉडकास्ट और दूसरे कंटेंट शेयर करेगा। और यह कंटेंट उनके सोशल मीडिया चैनलों पर मौजूद नहीं होगा, यह सिर्फ बनाएं गए App पर मिलेगा जो उनके सबसे रियल फेंस को खास महसूस कराएगा।
लाइव क्यू एंड ए सेशन: इसमें आप टाईम टाईम पर लाइव क्यू एंड ए सेशन कर सकता है, जहां फैंस उनसे सीधे सवाल पूछ सकते हैं। यह उनकी ऑडियंस के साथ एक मजबूत संबंध बनाने में मदद करेगा। क्योंकि यहाँ के बात चीत सभी जगह नही फेलेगी।
वन ऑन वन इंटरैक्शन: कभी कभी आप वन ऑन वन बातचीत करने का भी मोका दे सकते है अपने पेड मेम्बर को, जिससे आप अपने मेम्बर से और भी अच्छी तरह जुड़ सकते हैं।
कोर्स और वर्कशॉप: आप अपने ऐप पर कोर्स और वर्कशॉप भी डाल सकते है, जिससे यूज़र को आपसे कुछ सीखने को मिल सके।
Read More:
DeepSeek AI कैसे इस्तेमाल करे?
AI Se Video kaise Banaye Free मे
Happy Holi Happy 3D AI Image कैसे बनाएं
AI Se Baat Kaise Kare Girl Friend की तरह
अपने नाम की EID Mubarak AI 3D Image कैसे बनाएं
AI के लाभ
फास्ट डेवलपमेंट: AI-पावर्ड टूल्स ऐप डेवलपमेंट प्रोसेस को फास्ट करते हैं।
कम खर्चा: कोडिंग की ज़रूत को कम करके, AI ऐप डेवलपमेंट में लगने वाले खर्च को कम करता है।
User Friendly: AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना आसान है, यहां तक कि नॉर्मल यूज़र के लिए भी।
स्मार्ट फीचर्स: AI फीचर जैसे कि पर्सनलाइज्ड कंटेंट, और ऑटोमेशन को ऐप में जोड़ना आसान होता है।
AI Se App Kaise Banaye – 5 Simple Steps
तो अब जानिए फ्री में AI से एप कैसे बनाएं? यह बहुत ही आसान और कम मेहनत वाला तरीका है जिससे आप कोई भी मिंट में बना पाएंगे।
1. अपने ऐप का आइडिया तय करें:
•सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का ऐप बनाना चाहते हैं। यह एक ई-कॉमर्स ऐप, एक सोशल मीडिया ऐप, या कोई अन्य उपयोगी ऐप। आपको कौन सा चाहिए वो सोचें। फिर अपने ऐप के कामों और फीचर्स को तय करें। और अपने टार्गेट यूज़र को समझकर उनके लिए useful app बनाने की कोशिश करें।
2. प्लेटफॉर्म चुनें:
मार्केट में कई AI-पावर्ड ऐप डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जैसे कि:
1. Adalo: | यह एक No-Code Platform है जो आपको विज़ुअल इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके ऐप्स बनाने में हेल्प करता है। |
2. Bubble: | यह भी एक पॉवरफुल नो-कोड प्लेटफॉर्म है जो वेब और मोबाइल ऐप्स बनाने के लिए इस्तेमाल करा जाता है। इसमें AI के कुछ फीचर भी हैं। |
3. Glide: | यह Google Sheets या Excel डेटा से मोबाइल ऐप बनाने में मदद करता है। |
4. Appy Pie: | यह एक cloud-based प्लेटफॉर्म है जो कई अलग तरह के ऐप्स बनाने के लिए टेम्पलेट्स देता है। |
तो अब आप अपनी ज़रूरतों और बजट के अनुसार एक प्लेटफॉर्म चुनें।
3. टेम्पलेट चुनें या अपना डिज़ाइन बनाएं:
•ज़यादातर AI-powerd प्लेटफॉर्म्स टेम्पलेट्स देते हैं जिन्हें आप अपने ऐप के लिए स्टार्टिंग पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
•आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से टेम्पलेट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं या अपना खुद का डिज़ाइन बना सकते हैं।
•AI Tools आपकी डिज़ाइन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं जैसे कि कलर चुनना, और लेआउट।
4. डेटा और काम करने की चीज़े जोड़ें:
अपने ऐप में ज़रूरी डेटा और काम करने का तरीका जोड़ें। AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म्स आपको डेटाबेस, API और दूसरे टूल्स को आसानी से जोड़ने में मदद करता है। यह AI फीचर जैसे कि चैटबॉट, इमेज रिकॉग्निशन, और टेक्स्ट एनालिसिस को को भी ऐप में जोड़ते है।
AI से Kissing Video कैसे बनाएं
3 मिनट में AI Se PPT Kaise Banaye
5. टेस्ट और लॉन्च:
- अपने ऐप का अच्छी तरह से टेस्ट करें ताकि यह साबित हो सके कि यह सही तरीके से काम कर रहा है।
- अपने ऐप को ऐप स्टोर या Google Play Store पर लॉन्च करें।
- अपने ऐप के पेरफॉर्मेंस को ट्रैक करें और युसर्ज़ की रिस्पोंस के हिसाब से उसमें सुधार करें।
नीचे आपके लिए इनका Step Step By Tutorial भी दिया हुआ है ताकि आप असानी से उन्हे फॉलो करके अपना App बना पाएं।
AI से App कौन कौन बना सकता है – उदाहरण
•एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर अपने ऐप पर एक्सक्लूसिव वर्कआउट वीडियो, डाइट प्लान और लाइव कोचिंग सेशन ऑफर कर सकता है।
•एक मोटिवेशनल इन्फ्लुएंसर अपने ऐप पर लाइव मोटिवेशनल स्पीच और वर्कशॉप कर सकता है।
•और एक आम आदमी आपने Relatives या Friends के लिए रोज़ मस्ती मज़ाक का अड्डा बना सकता है app में। जहाँ वो सभी लिव intract भी कर सकते है और गेम्स भी खेल सकते हैं या फिर एक साथ कुछ भी स्ट्रीम कर सकते हैं।
•या फिर एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अपने ऐप पर एक्सक्लूसिव मेकअप ट्यूटोरियल, स्किनकेयर टिप्स और प्रोडक्ट रिव्यू शेयर कर सकते हैं।
ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के लिए App कैसे बनाएं? Full Toturial
Step 1. सबसे पहले गूगल पर “Jotform’s free, no-code app builder” सर्च करें।
Step 2. अब 3rd नंबर पर एक ऐसी वेबसाइट सामने आयेगी, उस पर क्लिक करें।

Step 3. अब सामने एक स्टार्ट पेज आयेगा उसमें “Get Started Now – it’s Free” पर क्लिक करें।
Step 4. अब जो पेज खुलेगा उस पर 1 सेकण्ड इंतज़ार करें जब तक पर पे आपके सामने न आजाये।
Step 5. आब आपको यहाँ 4 Options दिखाई देंगे आपको 3rd वाले “Use Tamplate” पर क्लिक करना है।

Step 6. अब इसके बाद “Beauty Studio App” वाले टैंमप्लेट को चुनें।
Step 7. थोड़ी देर के का आपके सामने एक ऐसा पेज आ जायेगा अगर आप यह कुछ custumize करना चाहते हैं तो वो कर सकेते हैं।
Step 8. फिर उसके बाद हेडर में लिखी हुई दिख रही सेटिंग में जाएं और “APP Name & Icon” पर क्लिक करके अपने App का नाम डालें। जैसे कि Urs Beauty Studio App.
Step 9. इसके बाद AI Chat Bot में जाके Ai Assistence Activate करें। इसके लिए Add AI Agent” पर टेप करें और फिर नीचे में “Create AI Agent” पर क्लिक करें। अब यहाँ प्रोम्प्ट डालें (जो भी आप अपने AI Agent से करवाना चाहते हैं।

Ex: Help visitors and solved their queries
Step 10. अब आपके पेज का layout बदल जायेगा और उपर में “Train” का option आयेगा जो AI को ट्रेन करने के लिए है, App Launch करने से पहले। अब आपके पेज का लेआउट बदल जाएगा और ऊपर में ट्रेन नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें वहां से आप अपने AI को कस्टमाइज कर सकते हैं जैसे कि उसका नाम उसकी नॉलेज, रूल्स और वाइस टून सेट करना।
Step 11.अब ऊपर में ही बराबर में “Publish” का बटन दिया होगा उस पर क्लिक करें और “Copy Link” करके इस लिंक को सम्भाल खेंर या तो आप जिन्हें इसे अभी भेजना चाहे उन्हें भेज सकते हैं या फिर इस लिंक को Playstore पर अपलोड करवा कर पब्लिश करवा सकते हैं।
FAQ – AI Se App Kaise Banaye?
क्या में बिना कोडिंग के AI से ऐप बना सकता हूँ?
आजकल कई AI-powerd Platform मौजूद हैं जो बिना कोडिंग के भी App बनाने में आपकी मदद करते हैं।
AI से ऐप बनाने में कितने समय लगता है?
AI से ऐप बनाने में समय ‘आपके ऐप की जटिलता और आपके जिस प्लेटफ़ॉर्म से बना रहे हैं उसपर निर्भर करता है।’ आसान और सिंपल ऐप कुछ मिनटो में बनाए जा सकते हैं, जबकि एडवांस ऐप में कुछ घंटे लग सकते हैं।
क्या AI से बने हुए App भरोसेमंद हैं?
AI से बने हुए App का भरोसा ‘प्लेटफ़ॉर्म और इस्तेमाल किए गए AI मॉडल पर निर्भर करती है।’ आप सही प्लेटफ़ॉर्म और मॉडल का चुनकर एक अच्छा भरोसेमंद ऐप बना सकते हैं।
क्या में अपना AI से बनाया हुआ ऐप Google Play Store या Apple App Store पर डाल सकता हूँ?
ज़्यादातर AI Tools आपको अपने ऐप को ऐप प्लेस्टोर पर पब्लिश करने देते हैं।
क्या AI से बने ऐप को अपडेट किया जा सकता है?
हाँ आप AI tool का इस्तेमाल करके आप अपने ऐप को आसानी से अपडेट भी कर सकते हैं।
क्या AI से बने ऐप ऑफ़लाइन काम कर सकते हैं?
यह आपके ऐप के काम करने के तरीके और आपने एप बनाने के लिए जो प्लेटफॉर्म चुना हो उसपर निर्भर करता है। क्योंकि कुछ ही एआई टूल प्लेटफ़ॉर्म, ऑफ़लाइन काम करने वाले Apps बना सकते हैं।
AI से ऐप बनाने के लिए कौन से प्लेटफ़ॉर्म सबसे अच्छे हैं?
AI से ऐप बनाने के लिए 1. Jotform’s free, no-code app builder, 2. Glide Apps, 3. Microsoft Power Apps, 4. Andromo जैसे प्लेटफ़ॉर्म बहुत फेमस हैं।
निष्कर्ष
AI ने ऐप डेवलपमेंट को बहुत आसान बना दिया है, जिससे कोई भी अपने आडिया को ऐप्स में बदल सकता है। सही टूल्स और थोड़ी क्रिटिविटी के साथ, आप एक अच्छा AI-Powerd ऐप बना सकते हैं।
Ai election tips ke liye
हाँ ai आपको election टिप्स देने में भी मदद कर सकता है यह बहुत से ऐसे काम कर सकता है जो हम सोच सकते हैं।
All number ka call details pdf me free
App image ABCD ke capital J ka akar ka or color green
Jitendar ji आपका कॉमेंट समझ नहीं आया आ अगर थोड़ा साफ शब्दों में मुझे बताएंगे तो मे आपको मदद करने की पूरी कोशिश करूँगी।
Free fire FM jaisa ki file India game banana chahte Hain uska bahut jyada demand hai
Aapko thori basic coding ki zarurat paregi usme lekin isme bhi aap ai ka use le skte hai got ko command de ki free fire jesa game bnane ke liye code genrate kro or wo apki help krega
Thanns
Thank you for comment
Flipkarts
क्या आप flipkart जैसा कोई दूसरा app बनाना चाहते हैं।